गड्ढों में तब्दील मऊरानीपुर-झांसी-सितौरा, खरकामाफ की सड़कें
मऊरानीपुर-झांसी-सितौरा, खरकामाफ संपर्क मार्ग की वर्षों से मरम्मत ना होने के कारण सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिससे वाहन चालकों एवं राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बड़े पुल से लेकर खरका गांव तक की सड़क पर बाहन निकलना तो दूर पैदल चलना भी मुसीबत बन गया है। किशोरी लाल यादव, तुला राम अहिरवार अादि दोनों ग्रामों के प्रधानों ने जिला से लेकर प्रदेश के उच्च अधिकारियों को कई बार मार्ग को ठीक करने के लिए पत्र भेजा फिर भी शासन प्रशासन द्वारा मार्ग ठीक नहीं कराया गया है। जिस कारण ग्रामीणों को भदरवारा होते हुए अतिरिक्त चक्कर काटकर पहुंचना पड रहा है। ग्राम के पुष्पेंद्र सिंह, महेश अनुरागी, अशोक, सुरेश राय, भुवानीदीन, बिटटू आदि ने जिला जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मार्ग को ठीक कराए जाने की मांग की। है