उन्नाब नाव पलटी नगर पालिका अध्यक्ष सहित कई बचे
बाल बाल बचे बांगरमऊ नगर पालिका अध्यक्ष इजहार खान
[सोनू मौर्या ]@उन्नावउन्नाव बांगरमऊ 6 सितंबर । बाढ़ पीड़ितों को नाव से राहत सामग्री देने जा रहे नगर पालिका अध्यक्ष की नाव अचानक पलट गई । जिससे नाव सवार पालिका अध्यक्ष समेत सभी लोग पानी में गोता लगाने लगे ।यह देख आस पास मौजूद नाविकों तथा ग्रामीणों ने पानी कूद कर कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगो को पानी से बाहर निकाला ।पानी अधिक गहरा ना होने के कारण सभी लोग बाल बाल बच गए । नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष इजहार खान गुड्डू अपने सहयोगियों के साथ आज गुरुवार को बाढ़ प्रभावित गांव रतई पुरवा के मजरे बगिया नाव से खाद्य सामग्री लेकर बाढ़ पीड़ितों को बांटने जा रहे थे । चेयरमैन के साथ पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मिश्रा सिद्धू , विनोद शुक्ला , शानू आदि नाव पर सवार थे । नाव अभी चंद मीटर ही चली थी कि अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई । नाव पलटते ही नाव सवार पानी मे गोता लगाने लगे । यह देख आस पास मौजूद नाविक व ग्रामीण डूब रहे लोगो को बचाने के लिए पानी मे कूद गए और कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला । इस हादसे के बाद भी चेयरमैन श्री खा ने हिम्मत नहीं हारी और पुनः दूसरी राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों तक पहुँचवाई ।