झाँसी में कार की टक्कर से लड़की घायल
ब्यूरो रिपोर्ट भारत Tv गिरबर सिह झाँसी
झाँसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात कार ने साइकिल सवार एक लडकी,एक लडके, को टक्कर मार दी। जिससे गिर कर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार समय 3:00बजे करीब रास पहाडिया निवासी रचना पुत्री प्रमोद (17), सुमित पुत्र प्रेमचंद्र(10) खेत से साइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे । जैसे ही राजमार्ग पर पहुचे की सामने से आ रही अज्ञात बोलेरो कार ने टक्कर मार दी । जिससे दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। व कार चालक मौके से भाग निकला। राहगीरों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर रचना पुत्री प्रमोद को ज्यादा गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद झाँसी रेफर कर दिया