दिल्ली नर्सरी क्लास की बच्ची के साथ दरिंदगी
दिल्ली के मुखर्जी नगर के एक निजी स्कूल में नर्सरी क्लास की मासूम से दरिंदगी, स्कूल प्रशासन पर लगे लापरवाही के गंभीर आरोप।
लोकेशन :- मुखर्जी नगर, दिल्ली
एंकर :-
देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर हुई शर्मसार। स्कूल विद्या का मंदिर कहलाता है लेकिन अब यहाँ भी सुरक्षित नही हैं मासूम बच्चियाँ। ताज़ा मामला नार्थ वेस्ट दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित एक निजी स्कूल का है जहां नर्सरी क्लास की एक मासूम बच्ची से दरिंदगी हुई है। पीड़ित बच्ची के परिवार ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही पुलिस की कार्यवाही पर भी उठाये सवाल। मासूम बच्ची की हालत स्थिर, सदमे में है मासूम। दिल्ली के मुखर्जी नगर थाना इलाके की घटना, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी। सोशल मीडिया पर भी वीडियो बनाकर पीड़ित परिवार ने की इंसाफ की मांग।
वी ओ :-
दिल्ली के नार्थ वेस्ट जिले के मुखर्जी नगर इलाके में निजी नामी स्कूल में नर्सरी क्लास में पढ़ने वाली महज़ साढ़े तीन साल की मासूम के साथ दरिंदगी की एक ऐसी वारदात सामने आई है जिससे किसी भी स्कूली बच्चे के मां बाप के पैरों तले जमीन खिसक जाएं। पीड़ित मासूम के पिता के अनुसार बीती 4 तारीख को उनकी बच्ची जब घर आई तो वो कुछ गुमसुम सी थी। बच्ची की माँ ने स्कूल यूनिफार्म बदलते समय उसके अंदरूनी कपड़ो पर खून के निशान देखे जिसके बाद उन्होंने ये बात परिवार में बताई और वो तुरंत ही बच्ची को लेकर लेडी डॉक्टर के पास ले गए जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें बताया कि बच्ची के साथ जरूर कुछ गलत हुआ है जहाँ से पीड़ित परिवार बच्ची को लेकर बाड़ा हिन्दू राव अस्पताल पहुँच गया वहां भी डॉक्टर्स ने जांच की और पुलिस को सूचित किया गया। पीड़ित बच्ची के पिता के अनुसार अस्पताल में डाक्टरी जांच में भी बच्ची से शारीरिक छेड़छाड़ की बात साफ हो गयी है। औऱ अब पीड़ित बच्ची के माता पिता ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए एक वीडियो बनाकर कर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है। (वायरल वीडियो का इस्तेमाल करें)
बाईट :- पीड़ित मासूम के पिता (फेस ब्लर करें)
वी ओ :-
पीड़ित मासूम के पिता ने बताया कि उन्होंने इसी साल बच्ची को स्कूल की नर्सरी क्लास में एडमिशन दिलाया था, और पिछले करीब 2 महिने से बच्ची के साथ स्कूल के अंदर कोई ऐसी हरकतें कर रहा है।, पीड़ित बच्ची के पिता के अनुसार कभी उसके गाल पर काटने का निशान होता तो कभी उसके अंदुरनी कपड़े गयाब होते जिसके बारे में उन्होंने स्कूल प्रशासन को बताया भी बावजूद इसके स्कूल ने इस ओर कोई खास ध्यान नही दिया। और आखिरकार अब बीते 4 तारीख को किसी ने स्कूल में बच्ची को अपनी
दरिंदगी का शिकार बना डाला।
बाईट :- पीड़ित मासूम के पिता (फेस ब्लर करें)
वी ओ :-
पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना के बाद से ही मासूम बड़ी डरी सहमी हुई है और वो अभी तक ठीक से कुछ बता भी नही पा रही है। मासूम के पिता ने कहा कि स्कूल की लापरवाही के चलते ही ये सब हुआ है। और पुलिस भी कोई ठोस कार्यवाही नही कर रही है। अभीतक उन्हें स्कूल या पुलिस की तरफ से कोई cctv फुटेज भी नही दिखाई गयी है। और तो ओर स्कूल प्रशासन ने घटना के बाद से ही बच्ची का हाल चाल तक जानना भी जरूरी नही समझा है। आरोप ये भी है कि पुलिस स्कूल पर कार्यवाही करने या आरोपी को ढूंढने की बजाय जांच के नाम पर पीड़ित परिवार को ही परेशान कर रही है। बस एक FIR जरूर पुलिस ने दर्ज कर दी है।
बाईट :- पीड़ित मासूम के पिता (फेस ब्लर करें)
वी ओ :-
ऐसा नही है कि किसी छोटी बच्ची से स्कूल में यौन शोषण का ये पहला मामला है इससे पहले भी दरिन्दगी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं बावजूद इसके निजी स्कूलों ने कोई सबक नही लिया है। बरहाल मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने पाक्सो और योन शोषण की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि मासूम बच्चियाँ अब कहीं भी सुरक्षित नही है।