आगरा बरहन चौकडा में बैठी पंचायत ,सवर्ण समाज,होगी महापंचायत
चौकडा में बैठी पंचायत बाईसी मे होगी महापंचायत तारीख अभी तय नहीं पंचायत रोकी गई तो ईट का जवाब पत्थर से आगरा खन्दौली और सैमरा में होने वाली सवर्ण समाज की महापंचायत को शासन प्रशासन द्वारा रोक दिए जाने के बाद और ठाकुर देवकीनंदन की गिरफ्तारी से क्षेत्र में आक्रोश फैल चुका है गांव-गांव चिंगारी शौला बनती जा रही है यह शोला कही ज्वालामुखी का रूप धारण न कर ले तहसील एत्मादपुर के गांव चौकड़ा में सवर्णों की पंचायत हुई इसमें चौकड़ा और नयावास गांव के लोग मौजूद रहे। एसी-एसटी एक्ट के विरोध में आवाज बुलंद की। आगामी लोक सभा और विधान सभा चुनाव में नोटा को समर्थन दिया है। गांव-गांव सवर्ण बाईसी में घूमेंगे और नोटा के समर्थन में समाज को इकट्ठा करेंगे। यदि चुनाव से नोटा को समाप्त कर दिया तो चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। भाजपा के सांसद विधायकों को पहले तो प्रार्थना कर गांव में घुसने से मना कर दिया जाएगा अगर फिर भी नहीं माने गए तो उनका स्वागत कुछ अच्छी तरह से किया जाएगा पंचायत में अनेकों लोगों ने अपने-अपने विचार रखे और कहां के बायसी क्षेत्र में महापंचायत जरूर होगी लेकिन अभी तारीख तय नहीं की गई है गांव गांव जाकर बैठक की जा रही हैं तारीख तय होते ही महापंचायत बुलाई जाएगी महापंचायत को रोकने की अगर शासन प्रशासन ने कोशिश की तो ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा बाईसी क्षेत्र के गांव गांव से उठी चिंगारी कहीं ज्वालामुखी का रूप न धारण कर ले पंचायत मे मुख्य रूप से भाजपा के टिकट पर चार नंबर वार्ड से जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुके पूर्व जिला मंत्री कौशलेंद्र सिंह चौहान, करुआ, रोहितेंद्र चौहान, केशव सिंह, अरविंद चौहान, अनुज चौहान, योगेश, प्रेमचंद्र शर्मा, मानवेन्द्र, रोहिताश नयावास वाले, प्रवीन योगी ठाकुर आसपास गांव के प्रमुख लोग भी मौजूद रहे…!