आगरा विधायक नहीं, सभी का भाई और बेटा हूँ ,राम प्रताप चौहान
विधायक नही ,सभी का भाई और बेटा हूं राम प्रताप चौहान (1)अपने ही गांव पहुंचे विधायक कल उठी थी चौकडा से चिंगारी . {2}विधायक का हुआ सम्मान ऑबलखेडा तहसील एत्मादपुर की ग्राम पंचायत चौकडा में बुधवार को सवणं समाज द्वारा SC/ST एक्ट को लेकर एक सभा की गई और चुनाव का बहिष्कार करते हुए नोटा दबाने की बात कही थी गुरूबार को क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान चौकडा पहुंचे और उन्होंने गांव वालों को जानकारी देते हुए कहां कि मैं आपका बेटा और भाई हूं आपके साथ कोई भी समस्या नहीं आएगी अगर कोई समस्या किसी के साथ आती है तो मैं बैठा हूं बताते चलें कि चौकडा नयाबास ग्राम पंचायत विधायक राम प्रताप सिंह चौहान की जन्म भूमि है अपनी जन्मभूमि में पहुंचते ही विधायक ने कह दिया कि मैं विधायक बाद मे हूंँ सबसे पहले आपका बेटा और भाई हूं विकास कार्य की बात पर विधायक ने कहा कि गांव की हर समस्या का समाधान किया जाएगा नयाबास बिजली फीडर पर कई दिनों से केवल खराब होने के कारण बिजली की लोगों को समस्या थी उसे विधायक ने बिजली अधिकारियों से फोन पर बात कर तुरंत ठीक कराने की बात कही विधायक के आगमन की सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग और युवा पहुंच गए डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान के आवास पर बैठक आयोजित की गई ग्राम वासियों ने विधायक का जोरदारी से स्वागत किया और विधायक से वायदा किया कि अगर तुम हमारे साथ हो तो हम तुम्हारे साथ हैं कल हुए विरोध की बात पर विधायक ने कहा कि मेरे गांव के लोग हैं मेरा किसी ने विरोध नहीं किया अगर विरोध करते तो इस बैठक में इतनी भीड़ दिखाई नहीं देती बैठक में पूर्व औटा अध्यक्ष ्डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान डॉ अनिल कुमार डॉक्टर भूपेंद्र चौहान लोकेंद्र सिंह राजू परमार पंकज सिकरवार सुनील चौहान रिंकू चौहान रूपेंद्र चौहान सहित थाना बरहन स्पेक्टर एवं चौकी इंचार्ज ऑबलखेडा ब सैकड़ों की तादात में ग्रामीण मौजूद रहे