आगरा ऑबलखेड़ा में SC/ST एक्ट को लेकर हूई पंचायत

ऑबलखेडा में हुई पंचायत.                  (1)बाईसी मे ही होगी महापंचायत (2) पुलिस देख बोले पंचायत नही सतसंग हुआ . आगरा तहसील एत्मादपुर की ग्राम पंचायत ऑबलखेड़ा में एससी एसटी एक्ट के विरोध में ऑबलखेड़ा गढी फौजी बौजिया स्थित आश्रम पर पंचायत की गई पंचायत में कई गांवों के लोग मौजूद रहे 4 दिन पहले ग्राम पंचायत चोकड़ा में भी एससी एसटी एक्ट को लेकर चिंगारी उठी थी चिंगारी धीरे धीरे हर गांव में फैलती जा रही है हर गांव में पंचायत होने की सूचना बताई गई है गांव गांव जाकर लोग पंचायत कर आगे चलकर एक महापंचायत बुलाई जाएगी महापंचायत की अभी कोई तारीख तय नहीं की गई लेकिन सूत्रों के अनुसार महापंचायत बाईसी क्षेत्र में ही की जाएगी इस महापंचायत के लिए गांव गांव जाकर लोग संपर्क करने में लगे हुए हैं पंचायत होने की सूचना 2 दिन से क्षेत्र में चल रही थी सुबह से ही पुलिस आश्रम पर चक्कर लगा रही थी लेकिन समय मिलते ही पंचायत की गई मौके पर क्षेत्रीय पुलिस को देख पंचायत कर रहे लोगो ने पुलिस द्वारा वीडियो बनाते ही कहा कि हम पंचायत नही कर रहे मन्दिर पर सतसंग चल रहा है मौजूद लोग जयकारा लगाकर चल दिऐ

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R