झाँसी विधुत तार टूटने से ग्रामीणों की सिंचाई वाधित
ब्यूरो रिपोर्ट भारत Tv गिरबर सिह झाँसी
झांसी-शनिवार की सुबह से पंचमपुरा, हरपुरा, पठा, ढकरवारा आदि 4 ग्रामों में विद्युत के 2 फेस आने से किसानों की सिंचाई एवं पेयजल की समस्या बन गई है। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह पठा मौजा मैं हाई पावर लाइन का तार टूट कर किसान पुत्र के ऊपर गिर गया था जिससे उसकी झुलसकर का मौत हो गई थी। तभी से उपरोक्त ग्रामौ मैं विद्युत की आधी अधूरी सप्लाई पहुंचने से खेतों में रवि की फसल सिंचाई नहीं हो पा रही है। साथ में पंचमपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में लगे हैंडपंप में पानी नहीं निकलता है। जिससे पीने का पानी हार की बोरिग से लाया था। लेकिन 4 दिन से लाइट न आने के कारण खेतों से भी पीने का पानी नहीं आ पा रहा है । जिससे ग्रामीण पानी के लिए संकट से जूझ रहे हैं। ग्राम के मथुरा प्रसाद पटेल, गुलाब सिंह, रवींद्र पटेल, कमलेश पटेल, पुष्पेंद्र रावत, जमुना विश्वकर्मा, थान सिंह, चंद्रशेखर बर्मा आदि ने विद्युत विभाग से लो वोल्टेज आ रही लाइट को ठीक कराने तथा बीडीओ से गांव में पंचायत का टैंकर चलवा जाने की मांग की है