कासगंज अपने युवक की हत्या घर में मचा कोहराम

अपहरण युवक की हत्या घर में मचा कोहराम कासगंज कासगंज क्षेत्र कोतवाली से हुए अगवा युवक की हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और घर में कोहराम सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा लेकिन परिजनों ने हंगामा प्रारंभ कर दिया परिजनों का कहना था कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही युवक का पोस्टमार्टम किया जाएगा 40 वर्षीय मेघ सिंह पुत्र परशुराम निवासी नगला भभूत सोरों के रूप में पहचान हुई युवक की हत्या के दिन पहले कर दी गई है और उसे खेतों में फेंक दिया गया परिवार की तहरीर पर अपहरण और हत्या का मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R