बरहन में आतिशबाजी का भंडार।

बरहन में मानकों को ताक पर रख बिकेगी आतिशबाजी।

नहीं किए गए जगह-जगह सुरक्षा के इंतजाम।

बरहन । सुरक्षा मानकों और अग्नि से निपटने के इंतजाम के बगैर बरहन में आतिशबाजी की बिक्री की दुकानें सज चुकी है । जवकि दुकानदारों के पास आतिशबाजी बेचने को अभी तक अनुमति की प्रक्रिया और सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी नही हैं। उसके बावजूद थाना बरहन के सामने आबादी क्षेत्र में स्थिति रामलीला मैदान में आतिशबाजी का बाजार सजने लगा है ।

बरहन , आंवलखेड़ा , खांडा , जमालनगर भैंस , शिवालय टेहू , अहारन में स्थानीय लोगों के घरों में अतिशवाजी का भंडार भरा हुआ है। जिसकी बिक्री के लिए जगह जगह दुकान सज चुकी है।

दीपावली के त्यौहार पर आतिशाजी की बिक्री लिये आवेदनकर्ताओं को पांच दिन के की अनुमति दी जाती है । अनुमति पत्र में सुरक्षा के साफ निर्देश दिए होते है। लेकिन बरहन में दीपावली से तीन दिन पहले से रामलीला मैदान में बाजार सजाना प्रारम्भ हो गये।

सूत्रों की मानें तो थाना पुलिस और दुकानदारों के बीच आतिशबाजी ब्रिक्री का पर्दे के पीछे से कई दिन से खेल चल रहा है।

रामलीला मैदान में जहां दुकानें सजाई गई है वहां अग्निनियंत्रण सलेंडर तो दूर दुकानदारों की तरफ से न तो अभी तक पानी की व्यवस्था की गई है और न वालू की । दुकानें नजदीकी गांव के एक पूर्व प्रधान द्वारा कराई गई सेंटिंग के आधार पर सजाई जा चुकी है जो कव हादसे का कारण बन जाय कुछ कहा नही जा सकता ।

थानाध्यक्ष को नही है दुकानों की जानकारी ।

बरहन । थानाध्यक्ष बरहन नवीन कुमार का कहना है कि पुलिस द्वारा अभी तक बरहन सहित आसपास के दो दर्जन दुकानदारों को अनुमति के लिये सस्तुति की गई है बाजार सजाए जाने की उन्है जानकारी नहीं है।

एक अनुमति पर कई दुकानें ।

बरहन । बरहन में अनुमिति पत्र एक दकानें एक से अधिक सजाइ्र जा रही है । बताया गया है कि एसडीएम एत्मादपुर द्वारा थाना एत्मादपुर व खंदौली की अपेक्षा थाना बरहन क्षेत्र में दो गुने दुकानदारों को अनुमति देने की जानकारी मिली है जिसमें बरहन कसवा के अलावा अहारन , खांडा , आंवलखेडा , जमाल नगर भेंस , शिवालय टेहू आदि स्थानों पर आतिशबाजी बेचने के अनुमति पत्र भी शामिल है । इस तरह केवल बरहन में अधिक से अधिक आठ दस लोगों के पास अनुमति पत्र है जवकि दुकानों की संख्या इससे दो गुनी है।

बताया गया है कि एक दुकान की अनुमति पर दुकानदारों ने कई कई दुकानें खोल रखी है जव भी कोई चैंकिग आती है पुलिस का खेल होने के चलते सभी जग एक ही दुकान की अनुमति काम करने लगती है ।

एत्मादपुर , खंदौली से ज्यादा बरहन में आतिशबाजी का भंडार।

बरहन में 26 एत्मादपुर , खंदौली में 13-13 अनुमति।

बरहन । अतिशबाजी ब्रिक्री के लिये एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के थाना बरहन , एत्मादपुर और खंदौली में कुल 52 दुकानदारों को अनुमति दी गई है जिनमें अकेले थाना बरहन में 26 दुकानदारों का अनुमति मिली है इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि एत्मादपुर और खन्दोंली दोनों थाना क्षेत्र से बरहन दो गुनी अतिशबाजी दुकानदारों के घरों मेंं कैद होकर किसी बडे हादसे को न्योंता दे रही है । साथ ही थाना बरहन के सामने आबादी वाले क्षेत्र में स्थिति रामलीला मेंंदान जहां पुलिस कर्मियों के अलावा ग्रामीणों का रिहायशी इलाका है में रख कर ब्रिक्री होने से कव कोई हादसा हो जाय कुछ कहा नही जा सकता ।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R