बरहन महिला के साथ बलात्कार,बैठी पचायत

बरहन में महिला के साथ बलात्कार                               1पंचों की बैठी पंचायत 2आरोपी की पत्नी ने ही चप्पलों से पति को पीटा बरहन स्थित मुखवा रोड पर एक प्राइमरी स्कूल है स्कूल के पास ही स्कूल संचालक की भैंसों का तबेला है स्कूल संचालक की पत्नी बुधवार सुबह करीबन 3:30 बजे अपनी भैंस देखने गई थी भैंस ब्या रही थी महिला भैंस की देखभाल करने लगी उसी समय पड़ोस में रहने वाला भूपेंद्र त्यागी पुत्र देवकी त्यागी निवासी शेखपुरा हाल निवासी बरहन ने अपने साथी सुनील के साथ मिलकर महिला को दबोच लिया महिला ने काफी हाथ पैर मारे लेकिन कोई सुनने वाला नहीं आरोपी ने महिला को घंटो अपने कब्जे में रखा उसके बाद महिला बेहोश हो गई महिला को छोड़कर आरोपी फरार हो गऐ महिला को होश आने के बाद महिला ने आप बीती परिजनों को सुनाई तो परिजनों ने आरोपी के घर जाकर पूरी कहानी बताई उसके बाद पंचों की पंचायत बैठी और मामला फैसला पर आ गया आरोपी की पत्नी शिक्षा मित्र है पत्नी ने आरोपी पति को अपने ही घर पर चप्पलों से पीटा पचो ने फैसला कर दिया आरोपी ट्रेन से कटने के लिए छत से कूदकर भाग गया पंच लोग पंचायत कर अपने अपने घर चले गए लेकिन मामला फिर भी नहीं बन सका लोगों में चर्चा का विषय बन गया कि बरहन में बलात्कार पर पंचायत बैठी है गुरुवार सुबह फिर लोगों की पंचायत आरोपी के घर बैठी मामला पंचों ने रफा-दफा कर दिया क्योंकि मामला एक ही समाज का होने के कारण और बेज्जती का लिहाज करते हुए पंच परमेश्वर की बात मानी गई लेकिन घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई वायरल होते ही कस्बा और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया खबर लिखे जाने तक पीड़ित की तरफ से कोई प्रार्थना पत्र थाने में नहीं आया है पंच लोग इधर-उधर भागते फिर रहे हैं और खबर ना छापने की जुगाड़ में लग गए हैं आरोपी दे चुका है कई घटनाओं को अंजाम बरहन आरोपी भूपेंद्र त्यागी कई घटनाओं को पहले भी अंजाम दे चुका है लेकिन किसी घटना में मुकद्दमा दर्ज न होने के कारण आरोपी के हौसले बुलंद हैं एक माह पहले थाना एत्माद्दौला के कालिंदी विहार में आरोपी ने अपनी सगी रिश्तेदारी की लड़की के साथ बलात्कार किया उस पर भी पंचों ने पंचायत कर मामले को निपटा दिया इससे पहले भी कई घटनाएं आरोपी कर चुका है नाम न छापने पर ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी अपराधी किस्म का है हर बार घटनाओं को अंजाम देता रहता है
नयाबास में भी हुई थी 2 वर्ष पहले पंचायत बरहन थाना बरहन के नयाबास में भी 2 वर्ष पहले बलात्कार पर पंचायत बैठी थी जिसमें पंचों ने बलात्कार के आरोपी में 5 जूता मारकर बलात्कार का मामला निपटा दिया था खबर उजागर होने के बाद महिला आयोग द्वारा संज्ञान लिया गया और पंचों सहित आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें पंच और आरोपी सभी लोग जेल गए थे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R