: चौकी इंचार्ज बना कुत्ता सभाली चौकी की कमान बरहनआबलखेड़ा पर भैयादोज के दिन चौकी खाली पड़ी थी खाली चौकी को देखकर भूरा नाम का कुत्ता खुद चौकी इंचार्ज बन बैठा और जो भी चौकी में जाए उस पर भोकने लगता चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठे कुत्ते को देखकर क्षेत्र के लोग चर्चा करने लगे आखिरकार यह चौकी इंचार्ज की कुर्सी की कमान किसने दे दी है
मामला थाना बरहन की चौकी आबलखेड़ा का है चौकी खाली होने के कारण चौकी इंचार्ज की कुर्सी की कमान एक कुत्ते ने खुद संभाल ली पुलिस कहां थी कहां नहीं इसका कोई पता नहीं था चौकी में ताले लगे हुए थे और एक कुत्ता चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठा था चौकी के अंदर जो भी जाता उस पर कुत्ता भोकने लगता कुत्ता को देखकर लोग आश्चर्य में रह रहे थे कि आखिरकार चौकी की कमान इस कुत्ते को किसने दे दी यह मामला सब मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया गया

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R