आगरा शोच को गई नाबालिक किशोरी के साथ दुराचार की कोशिश
शौच को गई किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश जान से मारने दी धमकी एत्मादपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सुबह सुबह शौच को गई नाबालिग किशोरी को गांव के ही कुछ लड़के खेत में खींच ले गए और दुष्कर्म करने की कोशिश की किशोरी द्वारा शोर मचाने पर युवक किशोरी को छोड़कर खेत में भाग गए जाते-जाते जान से मारने की धमकी दी किशोरी और किशोरी के परिजनों ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच में जुटी है आरोपी फरार है मामला रविवार सुबह का है एक गांव मैं नाबालिग किशोरी शौच के लिए खेत में गई थी गांव के ही दबंग लड़कों ने किशोरी को खेत में दबोच लिया शोर मचाने पर लड़के किशोरी को छोड़कर भाग खड़े हुए घटना के बाद किशोरी और उसके परिजन थाने पर पहुंचे यहां पीड़ित द्वारा आरोपियों के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच करने में लगी है पर जनता की आवाज में कह रहे हैं कि आरोपी दबंग हैं और वह हमको गांव से भगाने की धमकी देते हैं अगर तुम ने मुकदमा लिखाया तो गांव से भागना पड़ेगा पीड़ित परिवार दहशत में हैं