आगरा लूटकांड बरहन पुलिस के 4 दिन बाद भी हाथ खाली

लूट कांड चौथे दिन भी बरहन पुलिस के हाथ खाली                                 1 सफेद अपाचे पुलिस के लिए चुनौती 2 अनेकों लूटो का नहीं हुआ खुलासा बरहन थाना बरहन के अहारन में दौज के दिन लुटेरों ने महिला के साथ साथ अन्य लोगों को भी लूट लिया था उस लूट में अभी बरहन पुलिस के हाथ खाली है                                   मामला थाना बरहन की चौकी अहारन का था फिरोजाबाद जिले से बरहन के लिए आ रहे मामा भांजे को हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट लिया था शोर शराबा सुन राहगीर भी बचाने के लिए पहुंचे तो उनको भी लुटेरों ने नहीं छोड़ा लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस लुटेरों तक नहीं पहुंच पाई लाखों रुपए के जेवरात लुटेरे लूटकर ले गए आखिरकार सफेद अपाचे पुलिस को दिन-रात चुनौती देती है फिर भी पुलिस उसे नहीं पकड़ पा रही तीन लुटेरे एक पल्सर कम से कम बरहन क्षेत्र में एक दर्जन लूटों को अंजाम दे चुकी है कई लूट तो पुलिस ने चुपचाप तरीके से खोलकर निपटा दी जिससे कि किसी को जानकारी ना हो सके आखिरकार पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है इस लूट को भी पुलिस आगे पीछे कर हल्के में निपटा देगी पुलिस को मिल रही चुनौती से क्षेत्र में चर्चा है कि आखिरकार पुलिस लुटेरों को क्यों नहीं पकड़ पा रही लुटेरे लूटकर कहां समा जाते हैं किधर जाते हैं पुलिस दिन रात कहती है कि हम क्षेत्र में गश्त करते हैं अगर क्षेत्र में पुलिस गश्त करती है तो लुटेरे जमीन  या आसमान में चले जाते हैं इसका कोई जवाब नहीं है क्योंकि खाकी खुद की मालिक है जनता की नहीं सुनने वाली पहले तो बरहन थाने में लूट के मुकदमे बहुत कम ही दर्ज किए जाते हैं मामला अधिकारियों तक पहुंचता है तो पुलिस मुकदमे दर्ज करती है नहीं तो मुकद्दमा को लिखने से पहले टालमटोल कर निपटा देती है यह हम नहीं कह रहे यह आम जनता कहती है हर रोज ऐसे अनेकों लोग मिल जाएंगे जो थाने पर खड़े हो कर चले जाते हैं उनके मुकदमे दर्ज नहीं होते

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R