आगरा खंदौली से अपहरण छात्र रहस्यमई ढंग से वापस लौटा

अपहरण छात्र लौटा वापस थाना खंडोली के गांव बुर्ज मिश्री से 15 दिन पहले 12 वीं कक्षा का छात्र अजय का अपहरण हो गया था छात्र का अपना 1 साल के अंदर दो बार हुआ और दोनों बार रहस्यमई ढंग से वापस लौट आया परिवार की तरफ से गांव के ही 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था चर्चा है कि कुछ राजनीतिक दबाव के चलते छात्र वापस लौटा है क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर  अतुल कुमारसोनकर और थानाध्यक्ष खंदौली ने बताया कि  छात्र अपने आप वापस घर लौटा है आखिरकार दो बार हुआ अपहरण छात्र कैसे घर वापस आया पुलिस अपहरणकर्ताओं तक क्यों न पहुंच सकी और अपहरण छात्र को बरामद न कर सकी आखिरकार मामला क्या है हर बार छात्र का अपहरण होता है और घर वापस आ जाता है जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था हरिमोहन पुत्र चंद्रपाल रामवीर पुत्र गोकुल शैलेंद्र पुत्र डोरी लाल बघेल सहित 3 लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा लिखाया गया

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R