आगरा अध्यापकों ने जूता पहन कर चाचा नेहरू की तस्वीर पर किया माल्यार्पण
अध्यापकों ने जूता पहन के चाचा नेहरू की तस्वीर पर किया माल्यार्पण अध्यापकको का बच्चों के लिये अंधकार मय ज्ञान
बरहन शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापक को गुरु का दर्जा दिया जाता है लेकिन शिक्षा विभाग के अध्यापक ही बच्चों को अंधकार की तरफ धकेल रहे हो तो आखिरकार इन अध्यापकों का भी भविष्य क्या है और इनको कितना बड़ा ज्ञान है यह तो आप अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि चाचा नेहरू की तस्वीर पर जूता पहन कर माल्यार्पण करते अध्यापक शिक्षकों की शिक्षा का स्तर नौनिहालों को ले जा रहा अंधकार की ओर कस्बा बरहन के ग्राम मुखबार में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चाचा नेहरू का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया इसी अवसर पर चाचा नेहरू की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाई गई इसी बीच शिक्षकों की शिक्षा का स्तर इतना गिर गया कि शिक्षक यही भूल गए कि माल्या अर्पण जूते पहनकर किया जाता है कि जूते उतार कर दिए हुए चित्र के अनुसार आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब शिक्षकों के ये हाल हैं तो ये बच्चों को किस प्रकार की शिक्षा देते होंगे ये है हमारे शिक्षकों का अंधकार मय नौनिहालों के लिए ज्ञान फोटो कैप्शन जूता पहनकर चाचा नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण करते अध्यापक
Post Views:
756