आगरा बरहन की आंवलखेड़ा चौकी पर पुलिस वसूलती है टको से गुंडा टैक्स
आवलखेड़ा चौकी पर वसूला जाता है पुलिस द्वारा गुंडा टैक्स बरहन आगरा के पुलिस कप्तान अमित पाठक द्वारा बार-बार पुलिस को चेतावनी दी जाती है कि जनता के साथ कोई ऐसा व्यवहार नहीं किया जाए जिससे जनता परेशान रहे 2 दिन पहले आगरा थाना रकाबगंज की चौकी फोर्ड पर तैनात सभी को पुलिस कप्तान द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया था लेकिन सिपाही कप्तान को हल्के में लेने लगे हैं वैसे तो थाना बरहन की चौकी आंवलखेड़ा कई दिन से सुर्खियों में चल रही है क्योंकि आबलखेड़ा चौकी का आलम यह है कि दरोगा की कुर्सी पर दरोगा की जगह कुत्ता बैठते हैं कुत्ता वाला मामला अभी ठंडा ही नहीं हुआ था कि गुरुवार की रात चौकी पर तैनात सिपाही जलेसर से आगरा और आगरा से जलेसर जाने वाले ट्रकों से गुंडा टैक्स वसूल रहे थे ट्रक वालों को बार-बार भद्दी भद्दी गालियां देकर खाकी का रोग दिखाते हुए बाहन को सीज कराने की धमकी देकर गुंडा टैक्स वसूला जा रहा था वही हमारी टीम ट्रकों के पीछे चुपचाप छिप कर वीडियो बनाने में लगी हुई थी जो सिपाही चौकी पर वसूली कर रहा था वह अपने आप को सैफई नरेश बताता है और आम जनता को गाली गलौज धमकी देकर कहता है कि हर माह मेरे घर में ढाई लाख रुपए सरकारी आता है मैं किसी का मोहताज नहीं लेकिन जब वीडियो सामने आई और आंखों से बनाई तो वह कहावत याद आ गई कहां राजा भोज कहां गंगू तेली दिन में तो अपने आप को सैफई का राजा बताने वाला रात में दस दस रुपये की वसूली कर रहा है कप्तान साहब जरा इस चौकी की तरफ एक नजर डाल कर भी देख लो यहां खाकी दिन रात वसूली में लगी रहती है और आम जनता को परेशान करने में लगी हुई है आखिरकार ऐसे खाकी धारियों का क्या होगा आपने पूरी चौकी लाइन हाजिर कर दी जनता आपके काम की प्रेम दीवानी हो गई है इस चौकी के स्टाफ की तरफ एक नजर उठा कर आप देख ले और इस वीडियो को भी कप्तान साहब जरा गौर से देखें आखिरकार राजा भोज वसूली में लगा हुआ है और ट्रक ड्राइवरों को गाली गलौज कर धमका रहा है बार-बार कह रहा है कि तेरे जैसे मेरे पास दिन में 365 आते हैं तेरी क्या औकात आखिर कार ट्रक ड्राइवर तो ड्राइवर ही है पुलिस बाला तो 360 लोगों की लिस्ट बता रहा है जिसमें आगरा के कप्तान भी शामिल है क्या और रात में 10: ₹10 के लिए मोहताज है यह हम नहीं कह रहे यह वीडियो बता रही है जो सिपाही के मुख से बात कहीं जा रही है