आगरा खंदौली बुर्ज मिश्री कांड झगड़े के बाद उपचार के दौरान एक की मौत

बुर्जी मिश्री में हुआ झगड़ा पथराव इलाज के दौरान एक की मौत खंदौली के गांव बुर्ज मिश्री में 15 दिन पहले एक छात्र का अपहरण हो गया था जिसमें गांव के ही 3लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन राजनीति हस्ताक्षेप के बाद लड़का रहस्यमई ढंग से घर वापस लौट आया था 1 साल में दो बार छात्र के अपहरण होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया बुधवार को दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जहां तक कि गोली चलने की खबर आई पुलिस ने पहुंचकर कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गुरुवार सुबह दोनों पक्ष फिर आमने सामने आ गए और जमकर तकरार हुआ दो लोग फिर घायल हुए घायलों में गुरुवार शाम 7 वर्षीय वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई एसपी ग्रामीण डॉक्टर अखिलेश नारायण ने बताया कि इलाज के दौरान थान सिंह की मौत हो गई है बुधवार को आरोपियों के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था दोबारा गुरुवार को फिर झगड़ा हो गया था लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R