झाँसी अति सम्बेदना सील बूथों पर अतिरिक्त बल तैनात
ब्यूरो रिपोर्ट भारत Tv गिरबर सिह झाँसी
झासी रानीपुर के अंतर्गत बनाए गए कुछ मतदान केंद्र अति संवेदन शील कि श्रेणी में आते हैं जिसको देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला बड़ी संख्या में अर्ध सैनिक बलों के साथ साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन की सक्रियता रही रानीपुर नगर में गली गली ,मोहल्ले मोहल्ले, घर घर ,मैं कुछ संदिग्धावस्था में घूम रहे व्यक्तियों को रोककर उनके पहचान पत्र आदि चेक किए गए क्योंकि नगर पंचायत के अतिरिक्त अन्य किसी ग्राम पंचायतों से बाहरी व्यक्ति आकर मतदान को प्रभावित करने की चेष्टा कर सकते हैं जिसको देखते हुए प्रशासन सक्रिय हो गया है फ्लैग मार्च के दौरान अर्धसैनिक बलों ने एक खंडहर पड़े मकान पर जाकर देखा तो भारी मात्रा में देसी शराब के लाल क्वार्टर बरामद हुए जिसको देखकर फ्लैग मार्च करने वाले हैरान रह गए और नगर में शराब बरामद होते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया स्थानीय प्रशासन ने लोगों को हिदायत दी की वर्तमान में धारा 144 लगी हुई है यदि किसी ने भी कानून का उल्लंघन करने की कोशिश की तो उस को बक्सा नहीं जाएगा नगर में रह रहे
शांत प्रवत्ति के लोगों ने राहत की सांस ली और प्रशासन के इस कार्य को जमकर सराहा।। इस मौके पर मऊरानीपुर सी.औ. अभिषेक I.p.s.मऊरानीपुर S.D.M ब्रजेश कुमार त्रिपाठी. मऊरानीपुर थाना प्रभारी आशीष मिश्रा, रानीपुर चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह, S.i.तेजबहादुर सिंह,S.I.भरतलाल गौतम,S.I राजकुमार पान्डेय,S.I.संदीप सिंह,S.I.राघवेंद्र सिंह,S.I.जहीर खान, आदि पुलिस बल सामिल रहा