ब्रेकिंग न्यूज आगरा थाना बरहन के नगला बरी में महिला की हत्या कर लाश जलाई
महिला की हत्या कर लाश जलाई आगरा थाना बरहन के नगला बरी में महिला की हत्या कर लाश जला दी गई और मायके वालों को जानकारी तक नहीं दी गई सूत्रों के माध्यम से जानकारी मिली तो मायके वाले गांव पहुंचे जब तक महिला को जलाकर राख कर दिया गया मायका पक्ष थाना बरहन पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पहुंचा है आरोपी घर छोड़कर फरार हैं