आगरा नहर में पानी को लेकर दिनेश यादव ने दिया धरना

जब तक नहरो से दूर पानी है तबतक धरना जारी है          दो दिवसीय पदयात्रा के बाद धरना जारी                    एत्मादपुर नहरो में पानी की समस्या को लेकर सपा नेता दिनेश यादव 2 दिन की पदयात्रा पर निकले थे उसके बाद सोमवार को तहसील एत्मादपुर में धरना देने बैठ गए लेकिन कोई अधिकारी नहीं आया एसडीएम कई घंटे बाद पहुंचे और गोलमोल आश्वासन देकर चले गए किसान धरने पर डटे हुए हैं उनकी मांगे कि जब तक पानी नहीं आएगा हम धरना समाप्त नहीं करेंगे                                            तहसील एत्मादपुर क्षेत्र.की नहरो में पानी ना आने को लेकर सपा नेता दिनेश यादव 2 दिन की पदयात्रा कर सोमबार  को तहसील एत्मादपुर  मैं धरने पर बैठ गए हैं उनकी मांग है कि सहपऊ रजवा और बरहन रजवा की नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया है और किसानों की फसल बिना पानी के बर्बाद हो रही है अगर सिंचाई विभाग द्वारा पानी नहीं छोड़ा गया तो धरना जारी रहेगा पद यात्रा का जगह-जगह जोरदारी से स्वागत किया गया धरना स्थल पर हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे किसानों की मांग है कि धरना स्थल पर सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारी आकर आश्वासन दे कि नहर में कब पानी छोड़ा जाएगा लेकिन धरना स्थल पर कोई अधिकारी नहीं आया उपजिलाधिकारी   कुछ समय के लिए धरना स्थल पर आए लेकिन गोलमोल जवाब देकर चले गए किसान धरना स्थल पर डटे हुए हैं वहीं सपा नेता दिनेश यादव ने भाजपा सरकार पर उंगली उठाते हुए कहा है कि सरकार कहती है कि रामराज्य है लेकिन रामराज्य नहीं जनता किसान परेशान हैं खुलेआम दिनदहाड़े लूटे हो रही हैं अत्याचार बढ़े हैं यही रामराज्य है धरने के दौरान हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे रात्रि विश्राम के दौरान सैकड़ों किसान धरना स्थल पर बने रहे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R