आगरा अपात्रों को काटकर पात्रों को मिले सुविधा अतुल गर्ग
प्रदेश सरकार जनता के हितों के लिए कृत संकल्पित।
-राज्यमंत्री अतुल गर्ग
प्रदेश के मा0 राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण, बांट-माप, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन श्री अतुल गर्ग ने सर्किट हाउस में मा0 विधायक गण व आगरा फार्मा एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से भेंट कर जन समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मा0विधायक डा0 जी0एस0 धर्मेश तथा श्री जगन प्रसाद गर्ग ने राशन कार्ड के बनाये जाने व अपात्रों को सूची से बाहर करने आदि विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर मा0 खाद्य राज्यमंत्री जी ने कहा कि पात्रों के लिए जितने भी राशन कार्ड बनाए जाने की जरूरत होगी, बनाया जायेगा। इसके साथ ही ऐसे अन्त्योदय कार्ड धारक जो अपात्र हैं, उनके स्थान पर पात्र व्यक्तियों के अन्त्योदय राशन कार्ड बनाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के हितों के लिए कृत संकल्पित है। जनहित के लिए जो भी नियम बनाने होंगे उसे बनाया जायेगा। निर्दोष व्यापारियों को परेशान करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन से इस बात के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए कि खाद्य पदार्थों में रंगों की मिलावट न की जाय। उन्होंने बताया कि बाट-माप विभाग के अंतर्गत ऑन-लाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गयी है। आगरा फर्मा एसोसिएशन से विभिन्न समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए मा0 राज्यमंत्री ने कहा कि कोई भी शिकायत अपने क्षेत्रीय विधायक के माध्यम से उन्हें उपलब्ध करा दी जाय। इस पर 24 घण्टे के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर सम्भागीय खाद्य बिपणन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी बांट-माप तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
मा0 राज्यमंत्री ने होटल वैभव प्लेस में लघु उद्योग प्रकोष्ठ आगरा के सम्मेलन में भी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
————