आगरा बरहन में युवक को मारी गोली हालत गंभीर
-
बहन को लेने जा रहे युवक को घेरकर मारी गोली हालत गंभीर रजिशन हत्या करने का आरोप सगी बहनों सहित छह के खिलाफ नामजद रिपोर्ट बरहन थाना क्षेत्र के अहारन में सुबह सुबह एक युवक को कुछ लोगो ने घेर कर गोली मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए आगरा भेजा मामला थाना बरहन की चौकी अहारन के गाब गधा गढी कुढडिया के पास कुछ बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी गोली काण्ड की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई घायल युबक की पहचान अहारन पछाऐ ठोक के अवधेश पुत्र अशोक कुमार सिसोदिया निकला युवक ने पुलिस को बताया कि आरोपियो को पहचान लिया है परिजनों की तरफ से शंकर पुत्र दलेल सिंह अशोक पुत्र राम अवतार अवधेश पुत्र नेपाल सिंह बिल्लू पुत्र अशोक श्रीमती बीनू पत्नी अवधेश आका पुत्र बीनू निवासी बात मई कासगंज के लोगों ने घेरकर गोली मार दी गोली लगते युवक जमीन पर गिर गया आरोपी उसे मरा समझकर भाग खड़े हुए गोली की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है परिवार की तरफ से सगी दो बहनों सहित छह आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस सुबह से ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगी है रही बरहन क्षेत्र के जिस युबक को गोली मारी गई है उस युवक के विरुद्ध जिला कासगंज के थाना अमांपुर में आरोपियों द्वारा आरोपी पक्ष की महिला द्वारा जुलाई माह में घर से चोरी करने के आरोप में मुकदमा दिखाया गया था जिसके लिए पीड़ित द्वारा हाई कोर्ट से स्टे आर्डर ले लिया गया था बताया गया है कि युवक की आरोपियों से दूर की रिश्तेदारी है वह पूर्व में कासगंज में ही रहा करता था
Post Views:
955