मथुरा डीजीपी ने किया पुलिस लाइन में बने आबासौ का उद्घाटन
*मथुरा ब्रेकिंग* यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह आज मथुरा पहुँचे,मथुरा में पुलिस लाइन में स्थित पुलिस कर्मियों की सुविधा के लिए बनाई गई बहुमंजिला इमारत का उद्घाटन किया,साथ में मथुरा के बडे अधिकारियों के अलावा एडीजी ज़ोन आगरा अजय आनंद भी मौजूपी डीजीपी ने पुलिस लाइन के सभागार में अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर एक बैठक भी की,