आगरा बरहन दरोगा ने ठगे मुकदमे में चार्जशीट न भेजने के नाम पर 5 हजार

ब्रेकिंग न्यूज़ आगरा थाना बरहन मैं तैनात दरोगा मुकदमा मे चार्जशीट ना भेजने की बात पर करता है लोगों से अवैध वसूली बरहन कस्बा में हुआ था बुआ भतीजे में झगड़ा 5000 ठगे फिर भी भेजी चार्जशीट दारोगा की अधिकारिमो से ममता शिकायत रुपए देने वाले व्यक्ति ने बताया कि दरोगा फोन कर धमका रहा है कि मेरी शिकायत अधिकारियों से क्यों कर रहे हो बार बार थाने में बुला रहा है कि इस मामले को यही निपटा दो आखिरकार कब तक चलता रहेगा ऐसा बरहन थाना कुछ दिनों से विवादों में चल रहा है आवलखेड़ा चौकी पर तैनात एक सिपाही खुलेआम ट्रकों से अवैध वसूली कर रहा था और वाहन चलाने वाले ड्राइवरों को गाली दे रहा था कप्तान साहब क्या कर दिया उस सिपाही का आपने आपका नाम उन कप्तानों में आता है जिनका नाम सुनते ही खाकी गीली हो जाती है लेकिन अब आप भी चुपचाप हो एक सिपाही बहुत दिन विवादों में रहा क्षेत्र में जुआ सट्टे अय्याशी के अड्डो से महीने दारी वसूलता था जिसका ट्रांसफर करने की अपेक्षा उसे थाने पर तैनात कर दिया क्या वह महीने दारी क्षेत्र से अब नहीं वसूलेगा

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R