आगरा जिला पंचायत के कार्यों में धांधली,खरजा मे पीला ईट
ब्रेकिंग -न्यूज़ आगरा जिला पंचायत के कार्यों में नहीं रुक रही धांधली खरंजा में लगाई जा रही पीला ईट शिकायत करने पर ठेकेदार देता है जनता के लोगों को धमकी ठेकेदारों की खुली गुंडई भाजपा सरकार में भी यादव राज ब्लॉक खंदौली की आबलखेड़ा पंचायत में चल रहा है जिला पंचायत से खरजा आपको बताते चलें के तहसील अदमापुर क्षेत्र में जिला पंचायत द्वारा कई गांवों में खरंजा कराए जा रहे हैं यहां ठेकेदार खुलकर पी लाइट लगा रहे हैं और उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही अधिकारी और भाजपा नेताओं से बात की जाती है तो वह गोलमोल जवाब देकर कहते हैं कि देखते हैं क्या कार्य चल रहा है लेकिन ठेकेदार अपनी मनमानी पर अड़े हैं ठेकेदार कहते हैं कि हम पैसा देकर आ रहे हैं तो हम पी लाइट लगाएंगे पक्की ईंट कहां से लाएं आप सब जानते हैं बिना पैसा के कुछ काम नहीं चल रहा आखिरकार क्या हो रहा है सभी जगह पी लाइट लगाई जा रही है जनता विरोध करती है तो उसे ठेकेदार धमका देते हैं आखिरकार जनता जाए तो कहां जाए अपनी पीड़ा किस्से सुनाए जैसा हो रहा है वैसा ही होने दे