आगरा साड ने की बच्चे की हत्या रोड जाम 3 घंटे चला साड ऑपरेशन हत्यारा साड गिरफ्तार

सांड ने की बच्चे की हत्या हंगामा रोड जाम 1ग्रामीणों ने आगरा जलेसर रोड किया जाम 2सांड को लोगों ने बनाया बंधक 3 पुलिस और ग्रामीणों में नोकझोंक 4 क्षेम में सांडौ का आतंक दर्जनों लोग घायल बरहन आबलखेड़ा घढी रामबक्स मे रविवार सुबह उस समय चीख-पुकार मच गई जब एक आवारा साड ने घर के सामने खेल रहे 6 वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने साड की जमकर पिटाई की और उसे बंधक बना लिया उसके बाद आगरा जलेसर रोड को जाम कर दिया जाम की सूचना पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर नोकझोंक हुई आश्वासन देने के बाद जाम खोला गया मामला थाना बरहन के आंवलखेड़ा घड़ी राम बक्स मे 6 वर्षीय शशि कुमार पुत्र कमल सिंह अपने घर के सामने खेल रहा था तभी एक आवारा साड ने आकर उसे अपने सीगो मे फसालिया फिर जमीन पर फेक दिया गिरते ही बच्चे की मौत होगई बच्चे के पेट में आर पार सांड का सीग निकल गया आसपास खड़े बच्चों की चीख पुकार सुन ग्रामीण दौड़े और बच्चे को आगरा उपचार के लिए ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गुस्साए ग्रामीणौ ने साड
को बंधक बनाकर जमकर पीटा और उसे बंधक बना लिया उसके बाद ग्रामीणों ने आगरा जलेसर रोड को जाम कर दिया लगभग 2 घंटे रोड जाम रहा जाम की सूचना मिलते ही थाना बरहन एत्मादपुर खंन्दौली के फोर्स के साथ क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर मौके पर पहुंच गए काफी नोकझोंक के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला जाम खुलने के बाद नायब तहसीलदार सारा अफसर घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने परिवार के लोगों को आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा जो भी मदद मिलेगी उसको दिलाने की सहायता की जाएगी एक माह में एक दर्जन लोगों घायल क्षेत्र में आवारा सांडौ का आतंक है साडौ के आतंक से लोगों मे भयंकर डर हे हर गांव में 100 दोसौ सांड घूमते दिखाई देते हैं आए दिन किसी न किसी ग्रामीण पर हमला कर देते हैं 1 माह के अंदर लगभग एक दर्जन लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं कई लोग घायल अवस्था में चारपाई पर पड़े हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है ओम प्रकाश गुड्डू बनी सिंह आदि लोगों को भी सांड की मार झेलनी पड़ी है 6 माह पहले घड़ी बाजरा में एक वृद्ध की साड ने ही हत्या कर दी थी 15 दिन पहले नगला दयाली में एक वृद्ध महिला की हत्या साड के द्वारा कर दी गई घड़ी राम बक्स में भी बनिया नामक वृद्ध को सांड ने ठोकर मार दी जिससे उसके रीड की हड्डी टूट गई वह चारपाई पर ही पड़ा रहता है साड ने चिता मे भी नहीं जलने दी थी लाश बरहन कै आबलखेड़ा मे 6 साल पहले वृद्ध गीतम सिंह की हत्या साड ने कर दी थी जब लोग वृद्ध को चिता में जला रहे थे तभी साड का आतंक इतना था कि चिता पर पहुंच गया और लोगों को खदेड़ने लगा चिता को भी साड ने हजारो लोगों के सामने नहीं चलने दिया साड का आतंक देखकर ग्रामीण आक्रोशित हुए और उसको खदेड़ा उसके बाद उस में गोली मार दी गई तब जाकर वृद्ध की चिता द्वारा से जलाई गई तहसील एत्मादपुर में सांडो का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा आए दिन किसी न किसी गांव में साड किसी न किसी की हत्या कर देते है बच्चे की हत्या के बाद शाम 6:00 बजे साड ऑपरेशन चलाया गया नगर निगम की टीम और पुलिस ने मिलकर साड आपरेशन चलाया 3 घंटे तक चला साडऑपरेशन  दौरान  नगर निगम की टीम और पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी और हजारों की संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे हत्यारे साड को नगर निगम की टीम पकड़ ले गई

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R