आगरा बरहन में ज्वेलर्स से लाखों की लूट लुटेरों ने की फायरिंग

बरहन चौराहे पर ज्वेलर्स से लाखों की नगदी व जेवरात लूटे                     1लुटेरों ने की अंधाधुंध फायरिंग       पल्सर पर थे सवार लुटेरे                2.100 नंबर फेल 1 घंटे में पहुंची चार कदम पर पुलिस                          आगरा थाना बरहन पुलिस ने  4 दिन पहले लूट की घटनाओं का खुलासा कर बाह बाई लूट ली कि लुटेरों ने पुलिस को एक और चुनौती दे दी  हनुमान चौराहे पर हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग कर ज्वेलर्स को लूट लिया और फरार हो गए घटना  थाना बरहन के हनुमान चौराहे की है यहां ज्वेलर्स मुकुट सिंह पुत्र तेज सिंह की मणि ज्वेलर्स के नाम से हनुमान चौराहे के पास ज्वेलर्स की दुकान है ज्वेलर्स दुकान बंद करने के लिए तैयार हो रहा था तभी लाल काली पल्सर सवार हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग की ओर ज्वेलर्स से नगदी और लाखों के जेवरात लूट लिए ज्वेलर्स द्वारा चीख-पुकार की लेकिन जब तक लुटेरे फायरिंग करते हुए फरार हो गए चीख सुन दुकानदार और ग्रामीण बदमाशों की तरफ भागे तो बदमाशों ने सीधा फायर लोगों के ऊपर किया जिससे लोग बाल-बाल बच गए  थाने से 100 मीटर की दूरी पर हुए खुलेआम लूट और फायरिंग से कस्बा में दहशत फैल गई पुलिस के लिए एक चुनौती दी गई 100 मीटर की दूरी पर थाना होते हुए भी बदमाशों का दुस्साहस इतना कि अगर ग्रामीण बदमाशों के सामने आ जाते तो शायद एक दो  की जान जा सकती चश्मदीद लोगों का कहना है कि पुलिस को बार बार फोन किया लेकिन सो नंबर फेल रहा सो नंबर पर घंटे फोन नहीं लगा चार कदम पर था ना होते हुए भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची क्षेत्राधिकारी अजबापुर थाना खंडोली और अदमापुर का फोन आ गया तब थाने की पुलिस नाक पर पहुंची इससे जाहिर होता है कि बरन पुलिस बिल्कुल फेल होती दिखाई दे रही है आखिरकार लोगों ने पुलिस से जाकर लूट की घटना बताई फिर भी पुलिस थाने से चौराहे तक नहीं पहुंची 1 घंटे बाद पहुंची थाना पुलिस लूट की घटना को लुटेरे अंजाम देकर फरार हो गए और ग्रामीण हल्ला मचाते रहे दुकानदार थाने की तरफ भागे के चौराहे पर लूट हो गई लेकिन थाना पुलिस की कानों पर जूं तक नहीं रेंगी और इधर उधर हाथ पैर थाने में ही मारती रही घटनास्थल तक नहीं पहुंची जब क्षेत्राधिकारी अदमापुर में फोर्स के मौके पर पहुंच गए तो 1 घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची आखिरकार पुलिस बदमाशों से डर कर नहीं पहुंची या फिर थाने पर कोई भाई नहीं इसलिए घटनास्थल पर नहीं पहुंची यह तो सवालिया निशान खड़े कर देते हैं पुलिस चाहे पुरानी लूडो का खुलासा 4 दिन पहले कर चुकी हो लेकिन 2 महीने के अंदर लगभग आधा दर्जन लूट थाना क्षेत्र में हो चुकी है इससे पूरे क्षेत्र में चर्चा है कि आखिर पुलिस करके आ रही है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R