आगरा बरहन व्यापारियों ने घेरा थाना धरने पर बैठे देखें वीडियो
लूट से आक्रोशित व्यापारियों ने थाने का किया घेराव धरने पर बैठे 1थाने के प्रांगण में बैठे धरने पर बाजार रहा बंद पुलिस के खिलाफ आक्रोष बरहन कस्बा के हनुमान चौराहे पर बुधवार शाम बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों द्वारा सर्राफा व्यापारी से सरे बाजार की गई लूट से आहत और आक्रोशित व्यापारियों ने गुरुवार सुबह होते ही बाजार बंद कर नारेबाजी करते हुए थाने का घेराव किया अपनी मांगों को रखते हुए व्यापारियों ने थाना प्रांगण में ही धरना देना प्रारंभ कर दिया उनकी मांग थी कि आए दिन बाजार में व्यापारियों के साथ हो रही लूट और गोली काण्ड से व्यापारी डरे हुए हैं व्यापारियों ने पुलिस पर अनेकों आरोप लगाए व्यापारियों का कहना था कि थाने से 100 मीटर की दूरी पर व्यापारी सुरक्षित नहीं है तो व्यापारी कैसे व्यापार कर पाएगा आक्रोशित व्यापारियों ने थाने में ही धरना देना प्रारंभ कर दिया धरने की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर थाने पर पहुंचे और व्यापारियों को समझाया कि पुलिस की टीम लुटेरों की तलाश में लगी हुई हैं जल्द से जल्द लूट की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा और क्षेत्र में गश्त की व्यवस्था भी बढ़ा दी जाएगी पुलिस ने मांगा 5 दिन का समय लूट की घटना को खोलने के लिए पुलिस ने व्यापारियों से 5 दिन का समय मांगा है कि 5 दिन का समय पुलिस को दे दिया जाए पुलिस 5 दिन के अंदर लूट का खुलासा कर लुटेरो को गिरफ्तारी कर लेगी भाजपा नेता दिखे धरने से दूर दूर घटना के बाद धरने पर बैठे व्यापारी लोगों के बीच भाजपा नेता पहुंचे लेकिन धरने में शामिल नहीं हो रहे उनको डर था कि सरकार हमारी है कहीं कोई फोटो खींचकर हमारे नेताओं के पास न पहुंचा दे कि भाजपा के नेता भी इस धरने में शामिल है वह डरते डरते उछल कूद करते फिरते दिखाई दिए पुलिस नहीं करती गश्त व्यापारियों का आरोप है कि कस्बा में पुलिस गश्त नहीं करती जब कभी पुलिस की गाड़ी हूटर बजाते हुए निकल जाती है लगातार अगर गश्त कस्बा में होता तो शायद हो रही लूटो मे कमी होती
Post Views:
884