आगरा बरहन में साड से टकराई राजधानी हादसा टला

राजधानी से टकराया साड  , हादसा टला ।
आगरा । कानपुर से नई दिल्ली की ओर जा रही राजधानी एक्सप्रेस के इंजन से आवारा साड टकरा गया । म्रत साड के मांस के लोथडे इंजन में फस गये जिससे इंजन के पहिये जाम हो जाने पर तेज रफ्तार चली आ रही ट्रेन झटके के साथ बरहन स्थिति रेलवे क्रासिंग पर रूक गई । गनीमत रही कि ड्राईवर ने इमरजेंसी ब्रेकों का संतुलित प्रयोग किया अन्यथा बडा हादशा हो सकता था ।
शनिवार  कानपुर की तरफ से दिल्ली को जाने वाली 12423 अप  राजधानी एक्सप्रेस टूंडला जंकशन से चलकर बरहन की तरफ आरही  थी कि बरहन व मितावली रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर घूम रहा एक आवारा साड  ट्रेन के इंजन से टकरा गया जिसकी घटना स्थल पर ही मौत होने के साथ मांस के लोथडे इंजन में फस गये ।
इंजन में फसे मांस के लोथडों से इंजन एक दम जाम हो गया तथा ट्रेन झटके के साथ बरहन रेलवे स्टेशन के समीप स्थिति रेलवे क्रांसंग पर आकर रूक गई । ट्रेन के रूकने पर ड्राइवर ने इंजन में फसे टुकडों को निकाला उसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया । झटके से ट्रेन के रूकने पर उसमें बैठी सवारियों में हडकम्प मच गया। इस दौरान ट्रेन सुवह 7.51 पर रूकी जिसे 7.57 बजे रवाना किया गया। गनीमत यह रही कि उस समय कोई ट्रेन उस लाइन पर नहीं आ रही थी ट्रेन रुकता देख रेलवे कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई  प्लेटफार्म से लेकर क्रॉसिंग तक कर्मचारी दौड़ लगाते दिखाई दिए और सवारियों में चीख-पुकार मच गई आवारा साहब की वजह से हर रोज रोडो पर भी बड़े बड़े हादसे हो रहे हैं

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R