आगरा किसान बने भिखारी महिलाओं सहित मांगी भीख
किसान बने भिखारी मांगी भीख श्रमुना एक्सप्रेसवे में किसानों की जमीन जाने के बाद छलेसर के किसान76 दिन से धरना दे रहे वे किसानों को विश्वास नहीं कि अब हमारी कोई सुनने वाला नहीं है सोमवार को एत्माउद्दौला रामबाग चौराहे पर किसानों ने बैठकर भीख मांगना प्रारंभ किया भीख मांगने में किसानों की महिला भी शामिल वी तहसील एत्मादपुर के छलेसर में किसानों की जमीन यमुना एक्सप्रेस वे में जाने के बाद किसान बर्बाद हो गए किसान 76दिन से छलेसर पर धरना दे रहे लेकिन कोई आला अधिकारी धरना स्थल पर आश्वासन देने नही पहुंचा किसानों ने निर्णय लिया कि रामबाग चौराहे पर भीख मांगी जाए किसान महिलाओं को अपने साथ लेकर रामबाग चौराहे पर भीख मांगने लगे भीख मांगने की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर किसानों के पास पहुंच गई और किसानों को डराया धमकाया किसानों का कहना है कि पुलिस हम से परमिशन की बात कह रही है कि भीख मांगने के लिए आपके पास परमीशन है किसानों का कहना है कि क्या भीख मांगने के लिए भी सरकार से आदेश लेना पड़ेगा पुलिस प्रशासन से भी आदेश कराना पड़ेगा पुलिस की घुड़की किसानों का कुछ ना कर सकी किसान भीख मांगते रहे