आगरा समाधान दिवस में नहीं सुनी जाती फरियादियों की फरियाद
समाधान दिवस नाम का जनता के नहीं काम का तहसील के चक्कर काट काट कर घर बैठ जाते हैं लोग अधिकारियों की मनमानी नहीं होता समाधान एत्मादपुर सरकार द्वारा प्रत्येक महीने मैं दो बार मंगलवार को समाधान दिवस लगाया जाता है लेकिन समाधान दिवस केवल नाममात्र का रह गया है जनता अपनी फरियाद लेकर अधिकारियों के पास आती है लेकिन फरियादियों की समस्या का समाधान नहीं हो पाता जब समाधान नहीं हो पाता तो फरियादी चुपचाप अपने घर बैठ जाते हैं और सरकार को कोसने लगते हैं अधिकारियों को भी लेकिन अधिकारियों के कानों तक जूं नहीं रेंगती कि आखिरकार फरियादियों की फरियाद अच्छी तरह से सुनी जाए और उनका समाधान किया जाए ऐसे एक-दो फरियादी नहीं है सैकड़ों की संख्या में ऐसे फरियादी है जो तहसील दिवस में भटक भटक कर रह जाते हैं और कई महीनों से भटकते चले आ रहे हैं उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाता उन फरियादियों का कहना है कि अगर अधिकारियों को देने के लिए हमारे पास पैसा होता तो हम घर बैठे अपनी समस्या का समाधान करा लेते तहसील के चक्कर नहीं काटते मंगलवार को समाधान दिवस चल रहा था तभी ऐसे अनेकों फरियादियों से मुलाकात हुई जिन्होंने अपना दुखड़ा रोया और अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी जनता का काम नहीं करना चाहते फरियादियों का कहना है कि समाधान दिवस में कितनी भी बार शिकायत कर दो लेकिन नतीजा ढाक के 2 पात ही निकलते हैं मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में फरियादी तहसील में उमड़े लेकिन अधिकारी न होने के कारण कुछ फरियादी बिना शिकायत करें ही वापस लौट गए समाधान दिवस में केवल सक्षम अधिकारी के तौर पर उपजिलाधिकारी एत्मादपुर और ब्लॉक एत्मादपुर की वीडियो द्वारा फरियादियों की फरियाद सुनी गई सरकार किसी की हो लेकिन सरकार में काम उसी प्रकार चलते आते हैं जो अन्य सरकारों में चले आ रहे हैं ऐसे अनेकों फरियादी समाधान दिवस में आए जिन्होंने अधिकारियों से फरियाद लगाई कि उनकी जमीन और मकानों पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है लेकिन अभी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका वह अनेकों बार समाधान दिवस में चक्कर लगा चुके हैं भाजपा सरकार में भी ऐसे काम नहीं रुक रहे जो दबंग गरीब लोगों की जमीनों पर अवैध कब्जा करने में लगे हुए हैं उपजिलाधिकारी अरमापुर ने बताया के समाधान दिवस में सैकड़ों की संख्या में समस्याएं प्रार्थना पत्र आए हैं संबंधित अधिकारियों के लिए आदेश कर कार्यवाही की जाएगी
: उप जिलाधिकारी ने पांच विभागों के अधिकारियों के वेतन रोक दिए हैं जिन्होंने समय से समस्या का समाधान नहीं किया है मंगलवार को किसी भी समस्या का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका अधिकााारीर का ड्राइवर कर रहा था जनता के लोगों से अवैध वसूली एत्मादपुर संपूर्ण समाधान दिवस समापन होने के बाद कुछ फरियादी लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर तहसील के कर्मचारियों से बात कर रहे थे तभी एक तहसील के अधिकारी का प्राइवेट ड्राइवर लोगों से पैसा लेकर कमरे में जाकर मोहर लगवा रहा था बरामदे में बैठ कर जनता के लोगों से अवैध उगाही कर रहा था जब उस से नाम पूछा तो उसने नाम बताने से मना कर दिया तहसील के कर्मचारी से उसके बारे में जानकारी की तो बताया कि तहसील के एक अधिकारी का प्राइवेट ड्राइवर है