आगरा बरहन इश्क का अंधा भैंस का पडा फंदा जमकर हुई पिटाई

इश्क का अंधा युवक रात को आगरा से चलकर थाना बरहन के गांव खेड़ी में पहुंचा तो उसी समय भैंस चोरों ने एक घर पर धावा बोल दिया और वह चोरी कर ली जगार होने पर चीख-पुकार मच ने लगी चोर भैंस भैंसों को छोड़कर भाग निकले लेकिन प्यार का अंदाज दीवाना रोगी सड़क किनारे छुप गया और उसे चोर समझकर ग्रामीणों ने पकड़ लिया जब उसकी पिटाई हुई तो चिल्लाने लगा के मैं भैंस चोर नहीं मैं तो एक लड़की से इश्क करता हूं प्यार करता हूं उससे मिलने के लिए रात 12:00 बजे आया हूं ग्राम वासियों ने उसकी सूचना उसके माता पिता को दी तो वह मौके पर पहुंच गए आगरा थाना एत्माद्दौला नरेश निवासी विशाल ठाकुर अपनी प्रेमिका से मिलने थाना बरहन के गांव खेड़ी में आधी रात को पहुंचा था युवक को पुलिस थाने ले आई है पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है आपको बताते चलें कि बहन क्षेत्र में चोर लुटेरे बदमाशों का आतंक चल रहा है हर रोज किसी न किसी घटना को चोर लुटेरे बदमाश अंजाम देकर फरार हो जाते हैं लेकिन पुलिस उन तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस के लिए चोर लुटेरे बदमाश चुनौती बने हुए हैं बरहन कछुआ की सराफा व्यवसाई से हुई लूट का अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही है वहीं हर रोज किसी न किसी गांव में चोर बदमाश लोगों को मारपीट कर उनके घर से सामान और भैंस चोरी कर ले जाते हैं

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R