आगरा दिनेश को मिल सकती है सपा की कमान
सपा के झंडे के नीचे आगरा में दिनेश का हो सकता है उजाला मोहब्बत की नगरी की कमान मिल सकती है दिनेश यादव को आगरा समाजवादी पार्टी द्वारा मोहब्बत की नगरी आगरा मैं इकाइयां भंग करने के बाद सर्दियों में भी गर्माहट का माहौल दिखाई दे रहा है आगरा की कमान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऐसे युवा नेता को देना चाहते हैं जो क्षेत्र में पकड़ रखता हो और पार्टी के लिए कुछ कर गुजरने की क्षमता रखता हो इसी कड़ी में एक नाम जोड़ा जाता है तो सूरज के पर्यायवाची माने जाने वाले दिनेश यादव का नाम सामने आता है दिनेश यादव एत्मादपुर तहसील विधानसभा क्षेत्र में सपा झंडा के नीचे एक जाना पहचाना नाम होता है जो सपा से लेकर अन्य पार्टियों के सांसद विधायक मंत्री तक चेहरे से और नाम से ही पहचानते हैं अधिकारियों की तो बात ही अलग है अगर ऐसे युवा नेता को मोहब्बत की नगरी आगरा की कमान सौंपी जाती है तो एक गुल खिलाने जैसी कहावत होगी दिनेश यादव गरीबों से लेकर किसानों की लड़ाई लड़ने वाला व्यक्ति है जो बीसौ किलोमीटर पैदल पद यात्रा कर अधिकारियों के माध्यम से किसानों की समस्या हल कर आता है सपा की कमान अगर मिलती है तो आगरा में अब तक रहे जिला अध्यक्षों की अपेक्षा कुछ अलग ही कर दिखाने का जज्बा होगा दिनेश का नाम बच्चे से लेकर बूढ़े के जबान पर आता है पार्टी के अंदर कंपटीशन तो होता समाज और पार्टी में है लेकिन कहते कुछ भी रहे सूर्य का पर्यायवाची दिनेश रात में भी उजाला कर देता है वैसे तो मोहब्बत की नगरी में ताज के दर्शन करने के लिए रात में भी खोला जाता था लेकिन अगर सपा की कमान दिनेश यादव को मिलती है तो उसी प्रकार होगा जैसे रात में ताज के दर्शन किए जाते हैं कमान मिलते ही दिनेश गरीब और मजदूरों की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार होंगे जो अधिकारियों और नेताओं से पीड़ित हैं