आगरा अपहरण छात्र की हत्या भीड़ ने घेरा थाना पुलिस ने धमकाया
अपहरण छात्र की हत्या थाने का किया घेराव फतेहपुर सीकरी तीन दिन पहले अपहरण फिरौती ना देने पर छात्र को मौत के घाट उतारा, म
आगरा फतेहपुर सीकरी। क्षेत्र के अंतर्गत गांव मंडीगुड़ में तीन दिवस पहले एक छात्र का अपहरण हो गया। अपहरणकर्ताओं ने छात्र के घर वालों से ₹5 लाख रुपये बतौर फिरौती के रूप मे मांगे घरवालों ने थाने में इसकी तहरीर दी आज दिनांक 24 -12 की रात एक बजे के करीब नहर के किनारे पत्थरो के नीचे दबे छात्र का शव बरामद हुआ। साथ ही साथ पुलिस को भी बडी क़ामयाबी हासिल हुई है। तीन आरोपी पकड़े गए जिसमें सुभाष, सुरेश, राजेंद्र तीनों के नाम एफ आई आर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों ने बताया कि साफी गमछा से गला घोंटकर मार दिया था। मृतक छात्र के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। सुबह 7:00 बजे गांव मंडीगुड़ के ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली भर कर थाने का घेराव करने जा पहुंचे जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया नजदीकी थाने की पुलिस फोर्स व सीओ, एसपीआरए कोतवाली फतेहपुर सीकरी मोके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर ग्रामीणों को समझा बुझाकर कोतवाली से बाहर कर दिया 5 लोग ही मुख्य तौर से पूछताछ के लिए रखे।