आगरा सांसद ने किया उद्घाटन विधायक ने जताई नाराजगी
अधूरे ओवरब्रिज का कर दिया उद्घाटन एत्मादपुर NH 2 कुबेरपुर भागूपुर फ्लाईओवर का उद्घाटन फीता काटकर एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष एवं सांसद रामशंकर कठेरिया द्वारा किया गया फ्लाईओवर को एक तरफ से आम जनता के लिए खोल दिया वहीं क्षेत्रीय विधायक उद्घाटन के बाद पहुंचे तो उन्होंने ओवर ब्रिज का मौका माइना किया विधायक राम प्रताप सिंह चौहान का कहना है कि आधे अधूरे ओवर ब्रिज का उद्घाटन इतनी जल्दबाजी से क्यों कर दिया है इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से जाकर करेंगे विधायक का कहना था कि मेरे क्षेत्र में अगर किसी कार्य का उद्घाटन किया जा रहा है तो अधिकारियों को मुझे बताना चाहिए था अधिकारी समझ रहे हैं कि केन्द्र का काम हे सभी कार्य प्रदेश के अधीन है उद्घाटन के मौके पर का सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तौमर अरविंद कठेरिया जगबीर सिंह ब्लाक प्रमुख सीताराम परमार ओवरब्रिज बनाने वाले अधिकारी आदि लोग मौजूद थे पुल उद्घाटन से पहले युवक की पिटाई एत्मादपुर कुबेरपुर भागूपुर स्थित एनएच 2 ओवर ब्रिज का उद्घाटन सांसद रामशंकर कठेरिया करने जा रहे थे उससे पहले उसी कार्यक्रम पंडाल में एक भाजपा नेता ने एक युवक को जमकर पीटा लात भूतों से उसकी जमकर पिटाई की और दनादन कुर्सियां मारी युवक स्थानी बताया जा रहा है सूत्रों का कहना है कि युवक पुल को लेकर कुछ कहना चाहता था तभी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उसको रोक दिया और जमकर धुनाई कर डाली बुनाई के बाद उसे भगा दिया
Post Views:
975