आगरा हिस्ट्रीशीटर पर अपहरण का एक और मुकदमा कई नामजद
हिस्ट्रीशीटर सहित सात के विरुद्ध थाना बरहन में मुकदमा दर्ज.।
। बरहन पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित सात लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक दिनेश कुमार पुत्र जगन्नाथ प्रसाद उपाध्याय निवासी गोहिला ने थाना बरहन न्यायालय के माध्यम से गिरीश पुत्र रामस्वरूप निवासी जमाल नगर भैंस, रिंकू उर्फ जसवंत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी खांडा बरहन, प्रमोद रावत पुत्र रामबाबू निवासी सिखरा थाना सहपउ जिला हाथरस, कैलाशी पुत्र प्यारेलाल , राम नाथ पुत्र प्यारेलाल, आशीष पुत्र कैलाशी, मुरारी पुत्र रामजीलाल ,निवासी निवासी भूत नगरिया थाना सहपऊ जिला हाथरस के विरुद्ध धारा संख्या 364, 323, 325, 307 ,504, 506 ,के तहत 156 3 धारा के अंतर्गत थाना बरहन में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़ित दिनेश कुमार ने बताया कि बीते माह आरोपी गढ़ उसके घर के बाहर रात्रि करीब 11:00 बजे पहुंच गए और उसे घर के बाहर बुलाकर लाठी डंडों से पिटाई करने लगे और उसे गाड़ी में डालकर ले जाने लगे शोर मचाने पर ग्रामीणों ने ले जाते हुए देख लिया पीड़ित को आरोपी मरा समझ कर सिकरा में फैक गए । पीड़ित ने थाना बरहन में प्रार्थना पत्र देने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया कोर्ट के माध्यम से थाना बरहन में बीते माह आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।