आगरा बरहन में आम के पेड़ों पर चलाई जा रही आरी
बरहन में काटे जा रहे फलदार आम के पेड़ वन विभाग के अधिकारी बंद करके बैठे आंखें बरहन में हरे पेड़ों का कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा हर रोज किसी न किसी गांव में हरे पेड़ पर आरी चल रही है यह सब पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है शुक्रवार को बरहन चौराहे से थोड़ी दूर देव कॉलेज के पास आम के वृक्षों पर रोड किनारे आरी चल रही थी लेकिन पुलिस को कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा आम के फलदार वृक्षौ को लोग काट रहे थे और दनादन गाड़ियों में रख रहे थे प्रदूषण के लिए सरकार चिल्ला रही है कि वृक्ष लगाओ लेकिन बरहन में वृक्षों के ऊपर आरी चलाई जा रही है वन विभाग भी अपनी आंखें बंद कर बैठा हुआ है कई गांवों में वन विभाग को सूचना दी गई लेकिन वन विभाग के अधिकारी चांदी के जूते के आगे नतमस्तक होकर अपनी आंखें बंद कर चले जाते हैं फलदार वृक्षों का कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा