आगरा भाजपा कर रही बसपा के कार्यों का लोकार्पण धर्मपाल

भाजपा कर रही बसपा के कार्यों का लोकार्पण धर्मपाल

बरहन के गोबल में बसपा ने बनवाया था रेलवे ओवर ब्रिज
बरहन एत्मादपुर लोकसभा के बसपा प्रत्याशी मनोज कुमार सोनी के समर्थन में आबलखेड़ा स्थित सूरज फार्म हाउस में सर्व समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया इस सम्मेलन में बाईसी से हजारों की संख्या में सभी समाज के लोग एकत्रित हुए बसपा के लोकसभा प्रत्याशी मनोज सैनी ने सभी लोगों के चरण वंदन कर सभी लोगों से आशीर्वाद लिया और उन्होंने कहा कि अगर आप लोगों का आशीर्वाद मिल जाए तो चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं अगर आप लोग आशीर्वाद नहीं देते तो मैं एत्मादपुर लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ूंगा हजारों की संख्या में आए सर्व समाज के लोगों ने हाथ उठाकर मनोज सोनी को आशीर्वाद दिया और कहा कि हम तुम्हारे साथ हैं आने वाले चुनाव में हम तुम्हारा साथ देंगे वहीं एत्मादपुर विधानसभा से बसपा के पूर्व विधायक डॉ धर्मपाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सोनी जीतकर आते हैं तो आपका बेटा धर्मपाल मजबूत होगा और किसानों के काम आएगा भाजपा सरकार का नाम न लेते हुए धर्मपाल ने कहा कि जो सरकार किसानों की हितैसी बताई जाती थी वही सरकार आज किसानों पर लगातार सुबह से शाम तक मुकदमे लिखा रही है जब किसानों पर मुकदमे लिखे जाएंगे तो किसान कैसे जीवित रहेगा किसानों की खेती आवारा पशु बर्बाद कर रहे हैं दूसरी तरफ किसानों के ऊपर मुकदमे लिखे जा रहे हैं आखिरकार यह कैसी हितेषी किसानों की सरकार है जो किसानों के ऊपर अत्याचार कर रही है पूर्व विधायक धर्मपाल ने भाजपा पर एक और आरोप लगाते हुए कहा कि बसपा सरकार में बरहन के गोबल पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाया गया था उसका कुछ हिस्सा अधूरा रह गया था जो इस सरकार में बना है लेकिन भाजपा सरकार उस ब्रिज को अपना नाम देकर उसका शिलान्यास कर रही है उनका आरोप था कि एत्मादपुर विधानसभा में विकास कार्य नहीं हुआ है केवल पिछली सरकार के विकास कार्यों की गिनती कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है ऐसी सरकार को आने वाले समय में जनता सबक सिखाएगी आवारा पशु और बिजली की समस्या को लेकर करेंगे आंदोलन एत्मादपुर विधानसभा के बसपा के पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह चौहान ने कहा कि किसानो की हितैषी कही जाने बाली सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही हे अत्याचार और आवारा पशुओं के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाई जाएगी जल्द ही कमिश्नरी का घेराव किया जाएगा और किसानों से अपील की कि अपने साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेकर जाए और रोटी जरूर लेकर जाएं धरना कितने दिन तक चलेगा इसका कोई पता नहीं इसलिए खाने का इंतजाम जरूर कर कर ले जाएं आवारा पशु और बिजली की समस्या को लेकर विधायक ने बताया कि एत्मादपुर विधानसभा में कुछ गांवों के अंदर मात्र 10 घंटे बिजली दी जा रही है किसान अपनी खेती की सिचाई नहीं कर पा रहा 10 घंटे के अंदर खेतों की सिंचाई नहीं हो पाती इसको लेकर 1 दिन बड़ा आंदोलन कमिश्नरी में किया जाएगा इस सम्मेलन में ग्राम प्रधान पति आबलखेड़ा बंटी चौहान बैनई प्रधान धर्मेंद्र चौधरी जयप्रकाश भारती विजेंद्र सिंह चौहान पवन कुशवाह केशव निवेश बबलू सिकरवार जीतू चौधरी मुकेश चौहान मंडल जोन इंचार्ज बसपा देवी सिंह जिला प्रभारी खजान सिंह विधानसभा उपाध्यक्ष सुमित सेन आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R