आगरा तहसीलदार का पेशकार बिना रिश्वत के नहीं करता काम रिश्वत लेते कैमरे में कैद
- ब्रेकिंग न्यूज़ आगरा तहसील एत्मादपुर में तहसीलदार के पेशकार का कारनामा कोई भी काम बिना पैसे के नहीं पैसे लेते हुए पेशकार हुआ कैमरे में कैद मोदी सरकार और भाजपाई हर रोज रिश्वत न लेने की दुआएं देते हो लेकिन रिश्वत लेना अधिकारियों का और कर्मचारियों का बंद नहीं हुआ इसका सीधा उदाहरण आपको हम दिखाते हैं तहसील एत्मादपुर मैं तहसीलदार का पेशकार राकेश उपाध्याय बिना रिश्वत के कोई काम नहीं करता लोग हर रोज चक्कर लगाते हैं लेकिन बिना रिश्वत के काम नहीं करता गुरुवार को पेश का रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गया पूरी खबर देखें वीडियो सहित यूट्यूब भारत TV पर