आगरा बरहन को बनाया जाए ब्लॉक दिनेश यादव
बरहन को ब्लॉक बनाया जाए दिनेश यादव
ब्लॉक बनाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
आगरा शुक्रवार को सपा नेता दिनेश यादव ने अपने साथियों सहित उपजिलाधिकारी एत्मादपुर को ज्ञापन सौंपा जिसमें सपा नेता दिनेश यादव ने मांग की है कि बरहन को ब्लॉक बनाया जाए क्योंकि ब्लॉक खन्दोली और ब्लॉक एत्मादपुर दोनों काफी दूर पढ़ते हैं अनेकों पंचायत है जो ब्लॉक खन्दोली में लगती है और ब्लॉक एत्मादपुर में उनकी दूरी 15 से 18 किलोमीटर दूर हैं आने जाने वाले लोगों के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए उन्होंने मांग की कि बरहन को ब्लॉक घोषित किया जाए जिससे आम जनता को राहत मिल सके ब्लॉग बनाने की मांग को लेकर कई बार सपा नेता दिनेश यादव ने बरहन में बैठक की और ज्ञापन भी दिया है लेकिन अभी तक उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा इसी मांग को लेकर शुक्रवार को सपा नेता ने एक बार फिर से उप जिला अधिकारी एत्मादपुर को ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि जल्द से जल्द बरहन को ब्लॉक घोषित किया जाए ज्ञापन देने वालों में किशन यादव भरत यादव भूरी सिंह यादव दलवीर श्री कृष्ण दिबाकर अंकुर शर्मा आदि लोग मौजूद रहे