उन्नाव रसूलाबाद में समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री का जोरदार स्वागत

समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री का रसूलाबाद मे किया गया स्वागत

श्रीराम मौर्या उन्नाव

उन्नाव नगर पंचायत रसूलाबाद में चलते 2019 के आगामी लोकसभा के चुनाव में प्रचार प्रसार करने हेतु समाजवादी पार्टी सफीपुर विधानसभा 164 के दिग्गज नेता सुधीर कुमार रावत के नेतृत्व में पद यात्रा का हुआ आयोजन | पार्टी को मजबूत करने के लिए नगर व क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने मोटरसाइकिल व पैदल चल कर समाजवादी पार्टी के नारे और झंडा दिखा कर लोगों को जागरूक किया | पूर्व मंत्री सुधीर कुमार रावत ने यात्रा के दौरान रसूलाबाद व अन्य क्षेत्रों से आए हुए लोगों का अभिनंदन किया और कहा कि आने वाले चुनाव के दौरान हम सभी नवयुवक को आगे चलने का साहस देकर जागरूकता करना चाहता हूं | जिससे पार्टी को एक नई दिशा मिलेगी यात्रा की शुरुआत में समाजवादी पार्टी के नेता राहुल सिंह भदौरिया को माला पहेना कर स्वागत किया गया | इसके बाद यात्रा मोटरसाइकिल से रसूलाबाद बैंक के पास पहुची इस दौरान नगर अध्यक्ष हसीन खां, आफताब आलम, राजेश यादव, वशीक खां, मानस शर्मा (पत्रकार) जगन्नाथ यादव आदि ने माला पहना स्वागत करते हुए पद यात्रा को आगे बढाया पद यात्रा नगर अध्यक्ष के घर से होते हुए रसूलाबाद बजार में रुकी | जहां पर नगर के चेयरमैन ने पूर्व मंत्री को पुष्प भेट कर स्वागत किया इसके बाद पूरे नगर में घूम कर पार्टी के नारे लगाए गए | इस जागरूकता रैली मे मौजूद राजपूत सिंह, उमर भाई, सुजा उर रहमान, भोला सिंह, बिपिन सिंह, ज्ञानेन्द सिंह, विकास, अनीष, हरिकेश, समरेन्द प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह, लाला सिंह, शिवभान सिहं, रामराज सिंह आदि सैकड़ों लोगों की तादात में लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R