बिजनौर समस्याओं का समाधान नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन भाकियू भानु

  1. भारतीय किसान यूनियन भानु के  जिला अध्यक्ष चौधरी बीर सिंह सहरावत के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन (भानु) का एक प्रतिनिधिमंडल गन्ना महाप्रबंधक उत्तम शुगर मिल बरकातपुर से मिला और किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें किसानों से जुड़ी समस्याओं को अवगत कराया गया और शीघ्र ही समाधान करने के लिए कहा गया अन्यथा समाधान न होने पर भारतीय किसान यूनियन भानु के बैनर तले एक बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई यदि सभी मांगे 25 जनवरी तक नहीं मांगी गई तो भाकियू भानु मिल गेट पर तालाबंदी कर अपना विरोध प्रदर्शन करेगी किसानों से जुड़ी समस्याएं जैसे

1.गन्ने का समस्त भुगतान जल्द से जल्द किया जाए
2.किसानों को चीनी मील से ही चीनी उपलब्ध कराई जाए
3.गन्ना पर्ची की तारीख बदलने का काम मिल परिसर में हो
4.यार्ड के अंदर पानी, सुलभ शौचालय, और साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए
5.सड़क पर सिरे और मैली को ना डाला जाए
इन सभी मांगों के लिए महाप्रबंधक को 25 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया गया ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष चौधरी वीर सिंह सहरावत गजराज सिंह डोरी पहलवान विजय पहलवान अमरीश अरुण कुमार नंदराम धर्मवीर जग्गन रामकुमार नेताजी नितिन विपिन विनीत खूब सिंह राजवीर छोटे सिंह आदि किसान मौजूद रहे
गन्ना महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया की 26 नवंबर तक का भुगतान समिति को भेज दिया गया है और शेष भुगतान जल्द ही कराया जाएगा

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R