आगरा सपा सरकार में हुआ विकास किसी में नहीं दिनेश यादव
अखिलेश सरकार में हुआ विकास ऐसा कभी नहीं दिनेश यादव आगरा समाजवादी पार्टी द्वारा गांव में पदयात्रा और विकास विजन को लेकर कार्यकर्ताओं ने गांव गांव जाकर समाजवादी विकास धारा की अलख जगाई और सपा नेता दिनेश यादव ने वादा किया कि जो विकास अखिलेश सरकार में हुआ है ऐसा विकास किसी भी सरकार में नहीं हुआ विकास और पद यात्रा को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कई गांवों के लोगों से संपर्क कर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि अखिलेश सरकार ही ऐसी है जो किसानों के विकास और न्याय दे सकती है अन्य सरकारें तो किसानों के हितेषी नहीं है वहीं भाजपा सरकार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि किसानों के खेतों को आवारा पशु ही खत्म कर दे रहे हैं तो किसान अपने भविष्य की क्या कल्पना कर सकता है समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार चोर लुटेरों की सरकार है यह गरीबों की सरकार नहीं इसमें सभी चोर लुटेरे हैं जो जनता के पैसे लूटकर जनता का खून चूसने में लगे हुए हैं समाजवादी विकास विजन व सामाजिक न्याय पदयात्रा के के प्रभारी चिराग तोमर व रात की व्यवस्था खाने पीने की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजपाल यादव द्वारा की गई सुबह पदयात्रा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजपाल यादव के निवास से प्रारंभ होकर कलक्ट्रेट पर समापन होगी स्वागत किया गया जिसमें उदय भान सिंह नेताजी रामपाल प्रधान बच्चू सिंह वरुण वर्मा इंदल यादव बनारसी वर्मा होशियार सिंह सुबोध यादव भारत यादव विपिन यादव किशन यादव बच्चारविंद्र सिंह दयाशंकर जैसावत योगेश यादव शिवपाल यादव अमित प्रताप ऋषि यादव शेर सिंह यादव रतन यादव विवेक यादव तेजपाल यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे