लखनऊ संतोष गुप्ता को दी उपजा ने श्रद्धांजलि
वरिष्ठ वीडियो जर्नलिस्ट स्व. संतोष गुप्ता को लखनऊ उपजा ने दी श्रद्धाजंलि
-लखनऊ उपजा ने वरिष्ठ वीडियो जर्नलिस्ट स्व. संतोष गुप्ता की आत्मा की शांति के लिए रखा दो मिनट का मौन
लखनऊ, 20 जनवरी। लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन सम्बद्ध यू.पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के 28 बी दारूलशफा (पुराना विधायक निवास) स्थित प्रांतीय कार्यालय में शोक सभा का आयोजन का किया गया। इस दौरान स्वदेश न्यूज में वीडियो जर्नलिस्ट रहे स्व. संतोष गुप्ता के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस दौरान स्वदेश न्यूज के ब्यूरो चीफ शबी हैदर ने स्व. संतोष को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा वो सबके प्रिय थे। उनका असमय जाना हम सबके लिए दु:खद है। उनके वरिष्ठ सहयोगी के रूप में कार्यरत विशेष संवाददाता अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा वो हर किसी के साथ खडे़ रहते थे। उन्होंने दिवंगत परिवार की आर्थिक मदद के लिए सहयोग की अपेक्षा की। उपजा के संरक्षक मंडल के सदस्य अजय कुमार, वीरेंद्र सक्सेना, प्रमोद गोस्वामी ने कहा उनके परिवार को सम्बल प्रदान करने के लिए सरकार से सहयोग मांगा जाएगा। उजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं लखनऊ इकाई के उपाध्यक्ष अनुपम चौहान ने कहा संगठन स्तर पर परिजनों के लिए जो भी सम्भव होगा मदद की जाएगी। लखनऊ उपजा के अध्यक्ष भारत सिंह, उपाध्यक्ष एसवी सिंह, महामंत्री आशीष मौर्य, मंत्री पदमाकर पांडेय पदम्, कार्यकारिणी सदस्य अश्वनी जायसवाल, केके सिंह, अनूप चौधरी, संतोष सिंह, धनजंय सिंह, वीरेंद्र त्रिपाठी, टी.के. शर्मा, सतीश द्विवेदी, अनुज दीक्षित, फोटो जर्नलिस्ट टीटू शर्मा समेत बड़ी संख्या में पत्रकारों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर स्व. संतोष गुप्ता की आत्मा की शांति की भगवान से प्रार्थना की गई।र