आगरा कठेरिया ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना बरहन में नई ट्रेन

कठेरिया ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पैसेंजर ट्रेन से पहुंचे सांसद का किया स्वागत।
सैकड़ों महिलाएं, बुजुर्ग ,पहुंचे पेंशन बनवाने ढाक के दो पात

  1. बरहन । उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा पलवल से टूंडला तक ईएमयू 64167/ 64168 बुधवार से शुरू हुई। जिसका शुभारंभ एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष डॉ रामशंकर कठेरिया ने किया । नई ट्रेन के शुभारंभ पर क्षेत्रीय जनता ने सांसद और ग्राम विकास उत्थान समिति का आभार व्यक्त किया।
    आगरा बरहन जंक्शन पर पिछले कई वर्षों से एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर क्षेत्रीय जनता द्वारा मांग की जा रही है। थी बुधवार को एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष डॉ रामशंकर कठेरिया ईएमयू पैसेंजर मैं सवार होकर बरहन जंक्शन पहुंचे। सांसद का बरहन प्रधान पति विजय सिंह बघेल ने ट्रेन में सुआपा और माला पहनाकर ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया। सांसद को ट्रेन से उतरने के पश्चात रेलवे अधिकारियों ने मिठाई खिला कर स्वागत किया। पैसेंजर के ठहराव के लिऐ सांसद ट्रेन को बरहन लेकर पहुंचे टीआई नरेश चंद्र, जगबीर सिंह, सुनील कुमार सिंह चालक का माला पहनाकर स्वागत किया। चार मिनट के ठहराव के बाद सांसद ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर टूंडला की ओर रवाना किया। स्टेशन परिसर में सांसद का स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वागत समारोह में बरहन उत्थान समिति और रेलवे अधिकारी द्वारा सांसद का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में सांसद ने कहा कि क्षेत्रीय जनता की लगातार एक्सप्रेस की मांग को भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा। बरहन जंक्शन पर एक्सप्रेस ठहराव को लेकर प्रयास जारी हैं। वह भी जल्द पूरा हो जाएगा। उसके साथ साथ पलवल से टूंडला चलाई गई पैसेंजर को भी प्रत्येक स्टेशन पर रोका जाएगा। पैसेंजर ट्रेन में पैरदान ना होने के चलते पैसेंजर ट्रेन का ठहराव अलीगढ़ से टूंडला के पांच जगह है। मितावली, चमरोला , पोरा स्टेशन पर भी ग्रामीणों द्वारा ठहराव की मांग की गई है। सांसद ने बताया कि समस्त स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित कराया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेलवे मंडल यातायात प्रबंधक सामर्थ्य गुप्ता द्वारा की गई। इस दौरान तहसीलदार एत्मादपुर प्रेमपाल सिंह , सीओ एतमादपुर अतुल कुमार सोनकर, रेलवे स्टेशन अधीक्षक श्री दयाल, रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे लेकिन भाजपाइयों ने ग्रामीण को पेंशन और राशन कार्ड बनवाने की बात कहकर जो भीड़ एकत्रित की उनको कुछ भी हासिल नहीं हो सका निराश होकर महिला और बुजुर्ग लोग वापस लौट गए

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R