आगरा गए थे मरने पहुंच गए जेल अवैध पिस्टल बरामद
गए थे मरने पहुंच गए जेल आगरा थाना सैंया पुलिस ने थाना बरहन के गांव मोशन आबाद निवासी ज्ञानेंद्र शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा को अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है आपको बता दें कि ज्ञानेंद्र गृह क्लेश के चलते आत्महत्या करने के लिए गया था लेकिन आत्महत्या तो नहीं कर पाया जेल चला गया एक कहावत आपने सुनी होगी गए थे राम भजन को ओटन लगे कपास ऐसा ज्ञानेंद्र के साथ हुआ गृह क्लेश के चलते आत्महत्या करने पहुंचा था आत्महत्या करते समय घायल हो गया जिसे का इलाज अस्पताल में होता रहा पुलिस ने ज्ञानेंद्र की निशानदेही पर अवैध पिस्टल बरामद की है उसे जेल भेजा है