आगरा मायावती झूठी मोदी का चलेगा सोटा रामशंकर कठेरिया
मायावती झूठी मोदी का चलेगा सोटा रामशंकर कठेरिया
गठबंधन नहीं ठग बंधन है
मायावती किसी की नहीं हुई
राहुल पर विश्वास नहीं प्रियंका को लाऐ राम मंदिर बनाएंगे
एससी एसटी संशोधन से हमें कोई नुकसान नहीं
एत्मादपुर एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष एवं सांसद रामशंकर कठेरिया ने एत्मादपुर मे प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अब नोटा नहीं मोदी का सौदा चलेगा कठेरिया ने मायावती अखिलेश गठबंधन को झूठा बताते हुए कहा कि जिस समय गठबंधन हो रहा था और प्रेस वार्ता चल रही थी उसी समय गठबंधन में अंतर था जब इनके दिल एक नहीं है तो गठबंधन कैसे चल सकता है गठबंधन के समय एक की कुर्सी छोटी थी तो एक की बड़ी एक की काली थी तो एक की सफेद तो गठबंधन कैसे चल सकता है बसपा की मुखिया मायावती पर आरोप लगाते हुए कहां कि मायावती को भाजपा ने पहले मुख्यमंत्री बनाया था जब भाजपा कि नहीं हुई एक बार सपा के गठबंधन से मुख्यमंत्री बनी थी जब किसी की नहीं हुई तो मायावती अब अखिलेश की नहीं हो सकती मायावती झूठी है इनका झूठ जनता जान गई है केवल दिखावा मात्र है राम मंदिर मुद्दे पर पूछा गया तो कहां कि राम मंदिर बनेगा समय आने पर बनेगा एससी एसटी के संशोधन पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें कोई नुकसान नहीं होगा जो बदलाव किया है सही है जनता मोदी के साथ है और मोदी के साथ रहेगी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कठेरिया ने कहा कि कांग्रेस को खुद राहुल पर विश्वास नहीं है इसलिए अब प्रियंका को सामने लेकर आए हैं कि इसी के सहारे कुछ हासिल हो जाऐ इससे कुछ भला होने वाला नहीं है आगरा से चुनाव लड़ने के मामले पर उत्तर दिया कि अगर आगरा से नहीं तो फिरोजाबाद तो है भाजपा तो चुनाव लड़ेगी उत्तर प्रदेश में गाय और सांड की बात पर उत्तर देते हुए कहा कि गाय साडो का इंतजाम किया जा रहा है इससे हमें कोई नुकसान होने वाला नहीं जनता हमारे साथ है मोदी सरकार में इतने विकास हुए हैं किसी भी सरकार में नहीं हुए एक सर्वे पर पूछा गया कि भाजपा की सीट कुछ कम बताई जा रही है तो बसपा को कुछ फायदा हो सकता है उसका उत्तर देते हुए रामशंकर कठेरिया ने कहा कि अगर फायदा होता तो इस सरकार में भी बसपा के एक-दो सांसद होते सभी जीरो बटा 0 है बसपा का एक भी सांसद जीतकर नहीं आया इसलिए अब क्या जीतेंगे जनता अब पागल बनने वाली नहीं है जनता सब जान गई है तीन राज्यों की हार पर जवाब देते हुए कठेरिया ने कहा कि अब नोटा नहीं मोदी का सोटा चलेगा सोटा, सोटा क्या है पत्रकारों ने पूछा कि क्या जबरदस्ती भाजपा सरकार जनता से वोट लेगी तो कठेरिया ने जवाब दिया कि नहीं सोटा का मतलब मोदी के नाम पर जनता वोट देगी और किसी को वोट नहीं मिलेगा प्रेस वार्ता के दौरान सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तौमर ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष जगबीर सिंह तौमर और आगरा टूंडला के भाजपा नेता मौजूद रहे