लखनऊ राजधानी की पुलिस भी नहीं लिखती मुकदमे

: लखनऊ से भाडा लेकर बांगरमऊ आये लोडर ड्राइवर की 15दिन पूर्व की गई हत्या, पुलिस ने नही लिखी रिपोर्ट

पुलिस कप्तान ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही के दिये आदेश

  1. लखनऊ/उन्नाव ) योगी सरकार में पुलिस मुकदमे नहीं  लिख रही अन्य जिलों की बात तो छोड़ दो राजधानी में बैठी पुलिस भी लोगों के मुकदमे नहीं लिखती तो अन्य जिलों की बात क्या होगी अन्य जिलों कि पुलिस की तो बात ही कुछ अलग है मुख्यमंत्री की कुर्सी के नीचे रहने वाली पुलिस भी पीड़ितों को थाने से भगा देती है तो अन्य जिले की पुलिस क्या करती होगी इससे तो आप अंदाजा ही लगा सकते हैं जबकि मुख्यमंत्री कहते हैं कि किसी भी पीड़ित को निराश नहीं लौटाया जाएगा लेकिन पुलिस अपनी मनमानी के आगे किसी की नहीं सुनती। लखनऊ के ठाकुरगंज थाना अन्तर्गत बाला गंज निवासी जमालुद्दीन पुत्र हैदर 45वर्ष लोडर चालक गत 14जनवरी को भैस लादकर बांगरमऊ क्षेत्र के किसी गांव भाडा लेकर आया था । जिसकी लाश दुसरे दिन बांगरमऊ थाना क्षेत्र मे लखनऊ रोड पर संदिग्ध अवस्था मे मिली थी । जिसके नाक से खुन निकल रहथा और उसके शरीर पर चोटो के निशानभी थे । लोडर मालिक की सूचना पर परिजन घटना स्थल पहुचे और हत्या लूटपाट की आशंका जताते हुये थाने मे तहरीर दी लेकिन कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज न कर स्वाभविक मौत बताकर चलता कर दिया । घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने न रिपोर्ट दर्ज की और न ही कोई कार्यवाही की मृतक की पत्नी पुत्र और पुत्री समेत बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर दास्ताँ बताई तो कप्तान ने बागरमऊ पुलिस को फटकार लगते हुये अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिये ।
    मृतक की पत्नी अनीसा ने बताया कि वह लखनऊ के ठाकुरगंज थाना के बाला गंज निवासी है उसकापति जमालुद्दीन लोडर चालक है वाकया 14जनवरी का है जब उसे वही के निवासी छन्गा नामक व्यक्ति ने भाडे मे भैस लादाकर उन्नाव के बांगरमऊ भेजा था । लेकिन वह घर नही पहुचा दुसरे दिन उसी छन्गा ने फोन करके बताया था किजमालुद्दीन की हत्या हो गई है बागरमऊके पास लाश पडी है । परिजन आये तो देखा मृतक के हाँथ पैरो और पेट सीने पर पर कई चोटो कें निशान थे और नाक मुह से खुन निकल रहा था शव को देखने से हत्या किया जाना स्पश्ट हो रहा था । लेकिन कोतवाली पुलिस हत्या नही मान रही थी पोस्टमार्टम लाश भेज दी स्वाभविक मौत बताकर मृतक के पुत्र रिज्वान ने कोतवाली बांगरमऊ मे पिता की हत्या किये जाने की तहरीर दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करना मुनासिब नही समझा और कार्यवाही की जायेगी कहकरथाने से चलता कर दिया ।
    घटना के 15दिन बीत जाने पर भी कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की मृतक की पत्नी अनीसा पुत्र रिज्वान पुत्री रुक्सार के साथ बुधवार को पुलिस अधीक्षक उन्नाव से मिलकर पुरा वाकया बताया और इन्साफ की गुहार लगाई ।
    पुलिस अधीक्षक हरीश ने कोतवाली पुलिस को फटकार लगाते हुये प्राथमिकी दर्ज करने के सख्त आअदेश दिये ।

रिपोर्ट

*पुष्पेंद्र सिंह पत्रकार*
* लखनऊ*

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R