उन्नाव सामूहिक विवाह में 11 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ

उन्नाव मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम संपन्न

श्रीराम मौर्या@उन्नाव

नगर पंचायत मोहान मे  08-फरवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का किया गया आयोजन | जिसमें 11 जोडो को एक पवित्र बंधन मे बांधा गया | इस आयोजन मे-9 हिन्दू जोडे, व -2 मुस्लिम जोडे मौजूद रहे और उनका का विवाह सम्पन्न कराया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहान विधानसभा के विधायक मा० ब्रजेश रावत जी द्वारा की गयी | कार्यक्रम में मौजूद नगर पंचायत मोहान अध्यक्ष मा०हयात रसूल जी, और अधिशासी अधिकारी श्री हरिगेन्द्र प्रताप जी, समस्त सदस्य व समस्त कर्मचारी गण, नगर के गणमान्य व्यक्ति तथा वर एवं कन्या के साथ आये हुए सम्बन्धीगणों आदि की उपस्थित मे विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ | विवाह कार्यक्रम के अन्त में शासन द्वारा निर्धारित धनराशि के अनुसार प्रत्येक कन्या को रु०20,000 की चेक एवं दैनिक उपयोग की सामान भी साथ दी गई | जिसमे चाँदी के पायल एवं बिछिया आदि नगर पंचायत मोहान की ओर से दिया गया तथा अध्यक्ष द्वारा प्रत्येक कन्या को चाँदी का हार दिया गया|

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R